शनिवार को अम्बिकापुर स्थित संत हरकेवल दास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में चल रहे समारोह “201 कुण्डीय महायज्ञ एवं संत सम्मेलन” में आपरेशन घर वापसी के नायक कुमार प्रबल प्रताप सिंह जुदेव जी के द्वारा सनातनी मुख्यधारा से भटक चुके 28 परिवार के लगभग 140 लोगों को घर वापसी कराया गया, साथ ही उन्हें दानदाताओं के द्वारा उपहार स्वरूप कंबल वितरित किया गया !
समारोह में घर वापसी कार्यक्रम के दरमियान हिंदुत्व के धर्मध्वजा वाहक कुमार प्रबल प्रताप सिंह जुदेव जी के साथ उनके भतीजे भारतीय जनता युवा मोर्चा के जशपुर जिलाध्यक्ष कुमार शौर्य प्रताप सिंह जुदेव भी शामिल रहे !
आपरेशन घर वापसी के नायक कुमार प्रबल प्रताप सिंह जुदेव ने अपने वक्तव्य के दौरान कहा कि “मेरे प्रेरणा स्रोत मेरे पिता श्रद्धेय स्व.श्री दिलीप सिंह जूदेव जी के द्वारा प्रारंभ किए गए घर वापसी के कार्य को मैं अपने जीवन के अंतिम क्षणों तक अनवरत जारी रखुंगा, ना केवल छत्तीसगढ़ प्रदेश अपितु भारतवर्ष के किसी भी कोने में अगर हमारा कोई भाई विधर्मियों के बहकावे में आकर भटक चुका होगा तो उसे अपने घर वापस कराकर मैं अपने कर्तव्य का निर्वहन करुंगा !
पुरे समारोह में धर्मजागरण के प्रांतीय संयोजक पुर्णेंदु सिन्हा, जिला अध्यक्ष, संघ के कपिल शास्त्री , सरगुजा क्षेत्र के संघ के समस्त पदाधिकारी एवं समाजसेवी कार्यकर्ता उपस्थित रहे !