The Kalka Shimla Heritage Train: विश्व धरोहर कालका-शिमला हैरिटेज ट्रैक पर आज से हॉलीडे स्पेशल एक्सप्रेस चल पड़ी है. कालका-शिमला के ऐतिहासिक रोमांचक सफर के लिए ये स्पेशल ट्रेन चुकी है. अब एडवेंचर और नेचर पसंद लोगों को कालका से शिमला तक खूबसूरत नजारों का दीदार करने के लिए और इंतजार करने की जरूरत नहीं है. इसमें सात कोच होंगे, ट्रेन में तीन जनरल डिब्बे, दो चेयर कार, दो फर्स्ट क्लास डिब्बे है.
ये है ट्रेन का समय (The Kalka Shimla Heritage Train Time)
- कालका से हॉलीडे स्पेशल ट्रेन दोपहर 12:20 बजे चलेगी और शिमला स्टेशन में शाम से 6:30 बजे पहुंचेगी. धर्मपुर, बड़ोग, सोलन में इस ट्रेन के स्टॉपेज होंगे.
- धर्मपुर में यह ट्रेन 2 मिनट, बडोग में 7 मिनट और सोलन में 2 मिनट के लिए रुकेगी.
- वापसी में ट्रेन शिमला से मंगलवार सुबह 9:40 बजे रवाना होगी और कालका में शाम 3:05 बजे पहुंचेगी. कालका से शिमला तक हॉलीडे स्पेशल ट्रेन का संचालन 15 जनवरी 2024 तक होगा. वापसी में यह ट्रेन शिमला से कालका के लिए 16 जनवरी 2024 को रवाना होगी.
Author: Faizan Ashraf
Post Views: 3