Explore

Search

January 23, 2025 8:34 am

LATEST NEWS
Lifestyle

मजदूरों से भरे ऑटो पर पलटा हाईवा, 7 की मौत, 5 घायल

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

मध्यप्रदेश के जबलपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ। बुधवार को मजदूरों से भरे ऑटो पर हाईवा पलट गया। हादसे में 3 साल के बच्चे समेत 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 5 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को सिहोरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर हालत में 3 को Jabalpur Medical College रेफर किया गया।

स्टेट हाईवे पर जाम
बता दें, घटना से नाराज लोगों ने सिहोरा – कटनी स्टेट हाईवे पर जाम कर दिया। मंझगवां थाना प्रभारी समेत सिहोरा, खितौला पुलिस थाने से पहुंचे फोर्स ने लोगों को शांत कराया। सिहोरा एसडीओपी पारुल शर्मा भी मौके पर पहुंचीं। हाईवा के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है।

सोयाबीन की कटाई कर लौट रहे थे मजदूर
बताया जा रहा कि ऑटो में 13 लोग सवार थे। सभी प्रतापपुर गांव के थे। वे खमरिया गांव से सोयाबीन की कटाई कर अपने गांव लौट रहे थे, तभी बगल से निकल रहा माइनिंग के काम में लगा हाईवा ऑटो पर पलट गया। जिससे बड़ा हादसा हुआ। 

सीएम डॉ. मोहन यादव ने की घोषणा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मृतक के परिजन को 2-2 लाख रुपए देने की बात कही, वहीं, सड़क दुर्घटना निधि से 15 हजार रुपए दी जाएगी। संबल योजना के हितग्राही होने की स्थिति में मृतक के परिजन को 4 लाख रुपए की आर्थिक मदद अलग से दी जाएगी।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment