Explore

Search

January 8, 2025 11:14 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

सदन में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी ने की कई घोषणाएं

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

रायपुर. मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के विभागों के अनुदान मांग आज सदन में पारित हुआ. इससे पहले सदन में हुई चर्चा में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कई बड़ी घोषणाएं की. उन्होंने कहा, रिमोट एरिया में 57 मोबाइल मेडिकल यूनिट शुरू की जाएगी, इससे बस्तर के सुदूर क्षेत्रों में फायदा मिलेगा.मंत्री जायसवाल ने सरगुजा मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण के लिए 119 करोड़ की घोषणा की. उन्होंने कहा, प्रदेश के 6 जिला अस्पतालों को आदर्श अस्पताल बनाया जाएगा. पांच नए जिलों में मुख्य चिकित्सा कार्यालय शुरू किए जाएंगे. 165 पदों का सृजन किया जाएगा. खड़गंवा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शुरू होगा. कुरूद CHC को 50 से 100 बिस्तरों का किया जाएगा. रिमोट एरिया में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शुरू किए जायेंगे. रायपुर, जगदलपुर और बिलासपुर एयरपोर्ट में स्वास्थ्य केंद्र शुरू किया जाएगा.उन्होंने कहा, शहरी स्वास्थ्य केंद्र में मनोरोग विशेषज्ञ, नशा मुक्ति काउंसलिंग, योग विशेषज्ञ सेवा देंगे. 12 जिला अस्पताल और 95 सीएचसी को राष्ट्रीय गुणवत्ता मानक में शामिल किए जायेंगे. ग्रामीण क्षेत्रों में PHC में 300 लैब टेक्नीशियन के पदों का सृजन किया जाएगा. शहीद वीर नारायण आयुष्मान स्वास्थ्य योजना शुरू की जाएगी. वहीं चार संभागों में एम्स की तर्ज पर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस सुपर स्पेशलिटी शुरू किए जायेंगे, इसके लिए 50 -50 करोड़ स्वीकृत किए गए. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, आंबडेकर अस्पताल को 650 बेड से 1200 बेड किया जाएगा. सके लिए 788 करोड़ की राशि से नया भवन बनेगा. अंबेडकर अस्पताल को एम्स की तर्ज पर डेवलप किया जाएगा. बस्तर में छह महीने में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल शुरू किया जाएगा. जगदलपुर, चिरमिरी, रायपुर में मानसिक चिकित्सालय शुरू किए जाएंगे. DKS के डॉक्टरों के आवासीय परिसर के लिए 16 करोड़ 30 लाख स्वीकृत किया गया है. वहीं ड्रोन टेक्नोलाजी सरगुजा के बाद बस्तर में शुरू किया जाएगा.मंत्री जायसवाल ने कहा, सरकार डॉक्टरों के मानदेय बढ़ाने पर चिंता कर रही. छत्तीसगढ़ में जल्द रोबोट डॉक्टर टेक्नोलॉजी शुरू की जाएगी. विदेशों से डेमो देने जल्द विशेषज्ञ आएंगे. मनेंद्रगढ़, जांजगीर, कवर्धा, दंतेवाडा में मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए 50-50 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं. सूरजपुर में आयुष पॉलिक्लिनिक शुरू किया जाएगा. चार जिलों में आयुर्वेद जिला चिकित्सालय खोले जाएंगे. नेशनल हाईवे में ट्रामा सेंटर भी शुरू किया जाएगा.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment