Explore

Search
Close this search box.

Search

October 30, 2024 2:46 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने एनएचएम के संविदा कर्मियों को किया आश्वस्त

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने एनएचएम के संविदा कर्मियों को आश्वस्त किया कि उन्हें 27 फीसदी वेतन वृद्धि का लाभ निश्चित रूप से दिया जाएगा. इसके साथ ही मंत्री ने अन्य राज्यों में हुए नियमितीकरण का अध्ययन करने के निर्देश एनएचएम एमडी को दिया है.

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ की महिला पदाधिकारियों ने मुलाकात कर 18 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा. स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने ज्ञापन पर त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए आश्वस्त किया कि 27 फीसदी वेतन वृद्धि का लाभ प्रदेश के सभी संविदा कर्मियों को दिलाये जाने के लिए प्रदेश सरकार कृत संकल्पित है.

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत संविदाकर्मियों को निश्चित तौर पर इसका लाभ दिलाया जाएगा. छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ के महिला पदाधिकारियों के ज्ञापन पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए मंत्री ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन प्रबंध संचालक जगदीश सोनकर को निर्देशित किया.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment