विधायकों की तर्ज पर सरपंचों को मिलेगा टीए और डीए, 16 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से मिलेगा भत्तारायपुर। कांग्रेस सरकार के दौरान छत्तीसगढ़ में 660 करोड़ रुपये के स्वास्थ्य उपकरण खरीदी में घोटाला हुआ है। यह राजफाश हुआ है प्रधान महालेखाकार (लेखा परीक्षा) छत्तीसगढ़ की आडिट रिपोर्ट में। इसके मुताबिक राज्य में वित्त वर्ष 2022-23 और 2023-24 के दौरान चिकित्सा उपकरण और अभिकर्मक बिना किसी बजट आवंटन के ही खरीद लिए गए। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कार्पोरेशन (CGMSC) ने मोक्षित कार्पोरेशन के माध्यम से करोड़ों की खरीदी कर गड़बड़ी की है।नौ बच्चों को पढ़ाने के लिए 70 लाख खर्च कर रहा शिक्षा विभाग, जानिए पूरा मामला
प्राथमिक जांच में यह गोलमाल सामने आने पर लेखा एवं लेखापरीक्षा विभाग के प्रिंसिपल अकाउंटेंट जनरल (ऑडिट) आइएएस यशवंत कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के अपर प्रमुख सचिव मनोज कुमार पिंगुआ को पत्र लिखा है। महालेखाकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग को लिखे गए पत्र के बाद वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जांच के निर्देश दिए हैं। बतादें कि ऑडिट रिपोर्ट जिस वित्तीय सत्र की है उस दौरान प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव रहे हैं। सिंहदेव ने भी मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई होने की बात कही है।एसपी ने दो पुलिसकर्मियों को किया निलंबित
यह कहती है ऑडिट रिपोर्ट
ऑडिट में पाया गया कि निगम ने चिकित्सा उपकरण और अभिकर्मक खरीदे, और उन्हें 776 प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल (पीएचसी) सुविधाओं में वितरित किया। चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें से 350 से अधिक पीएचसी में उपकरणों का प्रभावी ढंग से उपयोग करने के लिए आवश्यक तकनीकी जनशक्ति और भंडारण सुविधाओं का अभाव था।IPS अफसरों के प्रमोशन को हरी झंडी, अरुण देव गौतम और हिमांशु गुप्ता जल्द बनेंगे डीजी
इसके अलावा स्वास्थ्य सेवा निदेशक ने प्रत्येक सुविधा की विशिष्ट आवश्यकताओं का आकलन करने के लिए आवश्यक आधारभूत सर्वेक्षण या अंतर विश्लेषण किए बिना इन उपकरणों के सप्लाई के आर्डर दे दिए। सभी पीएचसी में वितरण एक समान था, जिसमें रोगीभार और विशिष्ट आवश्यकताओं में भिन्नता को अनदेखा किया गया। इस अंधाधुंध खरीद के परिणामस्वरूप उच्च मूल्य वाले उपकरण बेकार पड़े रहे और उनकी गुणवत्ता भी संकट में पड़ गई।बलौदाबाजार हिंसा : भीम आर्मी का प्रदेश उपाध्यक्ष और महासचिव सहित 3 गिरफ्तार, अब तक 151 पकड़े गए
जहां विशेषज्ञ नहीं वहां भी मनमानी सप्लाई
जानकारी के मुताबिक जहां मशीनों को चलाने के लिए विशेषज्ञ नियुक्त नहीं हैं वहां भी मनमानी सप्लाई हुई है।रायपुर के भटगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोनोग्राफी और एक्स-रे मशीन जैसे अत्याधुनिक उपकरण खरीदे गए, लेकिन विशेषज्ञ डाक्टरों की अनुपस्थिति के कारण वे काम नहीं कर रहे हैं।ड्राइविंग लाइसेंस के लिए नहीं होना होगा परेशान : सीएम साय ने की महत्वपूर्ण पहल, RTO 1 जुलाई से करने जा रहा है शुरू
यहां प्राथमिक उपचार और रक्तचाप की निगरानी जैसी बुनियादी सेवाएं उपलब्ध हैं, लेकिन विशेषज्ञों की नियुक्ति होने तक उन्नत मशीनों का उपयोग नहीं किया जा सकता है। इसी तरह उरला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जगह की कमी के कारण कई कुर्सियां इस्तेमाल नहीं की जा रही हैं। मनमानी तरीके से खरीदी का एक उदाहारण राजधानी के सबसे बड़े आंबेडकर अस्पताल के लिए 2018 में खरीदी गई 18 करोड़ की पीईटी स्कैन गामा मशीन जो अभी भी काम नहीं कर रही है।अटैचमेंट धंधा कर रहे हैं शिक्षा विभाग के अधिकारी: सवा सौ शिक्षक- शिक्षिकाओं का व्यवस्था के नाम पर कर दिया अटैचमेंट
केमिकल खपाने के लिए नियम तार-तार
ऑडिट में पाया गया है कि पिछले दो वर्षों में आवश्यकता से ज्यादा खरीदे केमिकल और उपकरण को खपाने के चक्कर में नियम कानून को भी दरकिनार किया गया। जिस हास्पिटल में जिस केमिकल और मशीन की जरूरत नहीं वहां भी सप्लाई कर दिया गया। प्रदेश के 776 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों सप्लाई की गई, जिनमें से 350 से अधिक ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऐसे हैं, जिसमें कोई तकनीकी, जनशक्ति और भंडारण सुविधा उपलब्ध ही नहीं थी।बोर्ड के टॉप 10 में संकल्प के 2 और विद्यार्थी शामिल, संकल्प की पहाड़ी कोरवा छात्रा अगोसमा ने 93.33 प्रतिशत प्राप्त कर रचा इतिहास
बेसलाइन सर्वेक्षण के बगैर खरीदी
ऑडिट टीम के अनुसार डीएचएस ने स्वास्थ्य देखभाल की सुविधाओं में बेसलाइन सर्वेक्षण और अंतर विश्लेषण किए बिना ही उपकरणों और रीएजेंट मांग पत्र जारी किया था। इस अनुचित खरीदी के परिणामस्वरूप उच्च मूल्य के उपकरण बेकार पड़े हैं।
लेखा परीक्षा की ओर से स्वास्थ्य विभाग को लिखे गए पत्र में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि विस्तृत ऑडिट की योजना बनाई जा रही है, जिसमें कंपनी, डीएचएस, एनएचएम और क्षेत्रीय स्तर की स्वास्थ्य सुविधाओं का ऑडिट किया जाएगा। आडिट में इन विभागों को सहयोग करने के लिए निर्देशित करने को कहा गया है।शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर ओटीपी लेकर ठगे 28 लाख रुपये, शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार
साथ ही ऑडिट करने के लिए उपयुक्त तिथि और समय भी पूछा गया है। ऑडिट रिपोर्ट समीक्षा के लिए स्वास्थ्य मंत्री ने दो जुलाई को बैठक बुलाई है, जिसमें स्वास्थ्य संचालक, सीजीएमएससी महाप्रबंधक, मिशन संचालक नेशनल हेल्थ मिशन को ऑडिट जुड़े तमाम दस्तावेजों के साथ बुलाए गए हैं।प्रभारी सिविल सर्जन निलंबित, लापरवाही पड़ी भारी
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा, हमने जांच दल गठित कर दिया है। चार से पांच आइएएस जांच कर रहे हैं। जल्द ही रिपोर्ट आएगी, उसके आधार पर हम कार्रवाई करेंगे।रेलवे का ‘वॉर रूम’ 10 मिनट में यात्रियों की समस्या करेगा दूर,
छत्तीसगढ़ के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा, मैंने ऑडिट रिपोर्ट नहीं देखी है। जिस कंपनी का नाम आ रहा है उसने पूर्ववर्ती डा. रमन सरकार में ही मशीन की खरीदी हुई थी। मामले की जांच की जाए और दोषियों पर कार्रवाई की जाए।