हाइलाइट्स
आज कार्तिक पूर्णिमा के दिन गुरु नानक देव जयंती मनाई जा रही है.
सिख धर्म के पहले संस्थापक और गुरु थे गुरु नानक देव जी.
Guru Nanak Jayanti 2023: आज यानी 27 नवंबर को गुरु नानक जयंती मनाई जा रही है. प्रत्येक वर्ष यह कार्तिक पूर्णिमा के दिन सेलिब्रेट किया जाता है. आज के दिन कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिसमें गुरु नानक देव द्वारा कही गई शुभ विचारों, संदेशों, शिक्षाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी जाती है. उन्हें जागरूक किया जाता है. उन्हें जीवन के प्रति सकारात्मक सोच अपनाने के बारे में बताया जाता है. सिख धर्म के पहले संस्थापक और गुरु थे गुरु नानक देव जी. आज गुरुद्वारों में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. भजन-कीर्तिन, लंगर के साथ ही प्रभात फेरी भी निकाली जाती है. गुरु नानक देव की बातें, उनके अनमोल वचन, सुविचार, उनके द्वारा दी गई शिक्षाएं आज भी लोगों को सत्य और सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करती हैं. गुरु नानक देव को नानक देव, नानक शाह जैसे नाम से भी संबोधित किया जाता है. सिख धर्म के लिए आज का दिन बेहद खास होता है. ये लोग गुरु देव की जयंती को उत्सव की तरह सेलिब्रेट करते हैं.
प्रकाश पर्व भी कहते हैं गुरु नानक जयंती को
गुरु नानक देव जी ने अपना पूरा जीवन सिर्फ समाज कल्याण, सुधार में लगा दिया. वे एक समाज सुधारक के रूप में भी जाने जाते हैं. उन्होंने कभी भी किसी में फर्क नहीं किया. ऊंच-नीच, भेद-भाव, जात-पात को समाज से मिटाने के लिए कई महत्वपूर्ण कमद उठाए, कार्य किए. सदा वे सभी को एकता के सूत्र में बांधने का उपदेश देते थे. उनके लिए धर्म से बड़ी इंसानियत थी. उनके लिए सभी मनुष्य एक समान थे. गुरु नानक देव ने सदा क्रोध, मोह, अहम्, काम जैसे अवगुणों को त्याग कर दया, धीरज, सच, संतोष जैसे सदगुणों को अपनाने का संदेश दिया करते थे. उन्होंने समाज से अंधकार को दूर कर ज्ञान का प्रकाश फैलाने का कार्य किया. यही वजह है कि उनकी जयंती को प्रकाश पर्व भी कहा जाता है.
गुरु नानक देव के अनमोल वचन (Suvichar of Guru Nanak Dev Ji)
गुरु नानक देव कहा करते थे कि सिर्फ वही बोलें, जो आपको समाज और लोगों के बीच मान-सम्मान दिलाए.
जो इंसान कड़ी-मेहनत करके कमाता है और अपनी मेहनत की कमाई में से थोड़ा सा भी दान करता है, वह सत्य का मार्ग ढूंढ लेता है.
गुरु नानक देव जयंती आज.
इसे भी पढ़ें: Guru Nanak Jayanti 2023: गुरु नानक जयंती पर जानें सिखों के लिए गुरु पर्व का महत्व
कठिनाइयों से भरी इस दुनिया में जिसे अपने आप पर भरोसा होता है, वही विजेता कहलाता है.
गुरु नानक देव के अनमोल वचन. Image: Canva
ईश्वर एक है. ऐसे में सदा एक ही ईश्वर की उपासना करनी चाहिए. ईश्वर सब जगह और प्राणी मात्र में मौजूद है. ईश्वर की भक्ति करने वालों को किसी का भय नहीं रहता.
हमेशा याद रखें कि कभी भी किसी इंसान का हक नहीं छीनना चाहिए और हमेशा धन को जेब में स्थान दें ना कि दिल में.
गुरु नानक देव के अनमोल वचन.
मेहनत और ईमानदारी की कमाई में से जरूरतमंदों की सहायता जरूर करें.
हर किसी को समान नज़रिए से देखें, फिर चाहे वो स्त्री हो या पुरुष.
भोजन शरीर को जीवित रखने के लिए आवश्यक है परंतु लोभ-लालच के लिए संग्रह करने की आदत बुरी है.
.
Tags: Dharma Aastha, Guru Nanak Jayanti, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : November 27, 2023, 08:38 IST