Explore

Search

January 8, 2025 11:13 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

गुजरात सरकार ने शराबबंदी की नीति में किया बदलाव, वाइन एंड डाइन’ होटलों-क्लबों में अब बिना परेशानी के लोग पी सकेंगे

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

गांधीनगर। शराबबंदी की नीति पर चल रही गुजरात सरकार ने अपनी नीति में बदलाव किया है. सरकार ने गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट) में ‘वाइन एंड डाइन’ की पेशकश करने वाले होटलों/रेस्तरां/क्लबों में शराब पीने की अनुमति प्रदान की है.गुजरात सरकार के नए निर्देश के अनुसार, पूरे GIFT सिटी में काम करने वाले सभी कर्मचारियों/मालिकों को शराब एक्सेस परमिट दिया जाएगा. इसके अलावा, प्रत्येक कंपनी के अधिकृत आगंतुकों को उस कंपनी के स्थायी कर्मचारियों की उपस्थिति में अस्थायी परमिट वाले ऐसे होटलों/रेस्तरां/क्लबों में शराब का सेवन करने की अनुमति देने का प्रावधान किया गया है.गिफ्ट सिटी में स्थित या आने वाले होटल/रेस्तरां/क्लब वहां वाइन और डाइन सुविधा यानी एफएल3 लाइसेंस प्राप्त कर सकेंगे. गिफ्ट सिटी के आधिकारिक तौर पर सेवारत कर्मचारी और आधिकारिक तौर पर आने वाले आगंतुक होटल/क्लब/रेस्तरां में शराब का सेवन कर सकते हैं. हालाँकि, होटल/क्लब/रेस्तरां शराब की बोतलें नहीं बेच सकते.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment