Explore

Search

January 7, 2025 6:52 am

LATEST NEWS
Lifestyle

रेलवे स्टेशन के ऑटो स्टैंड के पास जीआरपी ने बड़ी मात्रा में नशीली गोलियों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

रेलवे स्टेशन के ऑटो स्टैंड के पास से जीआरपी ने बड़ी मात्रा में नशीली गोलियों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के मुताबिक जीआरपी ने सहदेव बेनवा पिता भैयालाल बेनवा उम्र 31 वर्ष निवासी श्री नगर उडिया बस्ती वार्ड नं 15 गुढियारी थाना गुढियारी रायपुर और अभिराम बाग पिता स्व. बुड्डु बाग उम्र 29 वर्ष पता श्री नगर उडिया बस्ती वार्ड नं 15 गुढियारी थाना गुढियारी रायपुर (छ.ग.) को गिरफ्तार किया गया है.

 पुलिस अधीक्षक रेल रायपुर जेआर ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक एसएन अख्तर, टीएस खाखा के द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर ट्रेन में अवैध रुप से नशीला पदार्थ परिवहन की रोकथाम हेतु अधिक से अधिक कार्रवाई करने के प्राप्त निर्देश पालन में एंटी काइम यूनिट जीआरपी रायपुर के साथ लगातार ट्रेन व स्टेशन परिक्षेत्र को चेक कर अवैद्य नशीला प्रदार्थ तस्करी के रोकथाम हेतु अभियान चलाया जा रहा है. लल्लूराम को मिली सूचना के मुताबिक 02.04.2024 को मुखबिर सूचना के आधार पर आटो स्टैण्ड झण्डा चबुतरा के पास रेल्वे स्टेशन रायपुर में आरोपी  सहदेव बेनवा के पास से गोलियों के 5 डिब्बे मिले. सभी डिब्बा को खोलकर देखने पर एक डिब्बा में 143 कैप्सूल तथा चार डिब्बा में प्रत्येक में 144 कैप्सूल कुल 719 नग कैप्सूल कीमती 7262.00 रूपया प्रतिबंधित नशीला कैप्सूल जप्त किया गया. वहीं आरोपी अभिराम बाग के पास से भी 144 कैप्सूल कुल 720 नग कैप्सूल कीमती 7272.00 रूपया प्रतिबंधित नशीला कैप्सूल मिली. न्यायालय एनडीपीएस रायपुर के आदेश से न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment