राजधानी रायपुर के अग्रसेन धाम में 31वीं राष्ट्रीय जूनियर फेंसिंग बालक-बालिका प्रतियोगिता का आज शानदार आगाज हुआ, इस दौरान देश के करीब 26 राज्यों के 536 बालक-बालिका खिलाड़ियों ने पुलिस बैंड के सुमधुर धुन पर शानदार मार्च पास्ट करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों को सलामी दी, इस दौरान रायपुर ग्रामीण के विधायक मोतीलाल साहू कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजीव मेहता (महासचिव ,भारतीय तलवारबाज़ी महासंघ) और राजपाल सिंह त्यागी पूर्व आईएएस बतौर विशेष अथिति कार्यक्रम में शामिल हुई.
पुलिस बैंड पर राष्ट्रगान हुआ
स्वागत उदबोधन प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन के आयोजन सचिव अजित सिंह पटेल ने बताया की इस राष्ट्रिय आयोजन में खिलाड़ियों -अधिकारीयों सहित 800 प्रतिभागी शामिल हो रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें,राजीव मेहता ने राज्य में खिलाडियों के बेहतर व्यवस्था के लिए प्रदेश फेंसिंग के आयोजन की सराहना करते छत्तीसगढ़ राज्य सरकार का आभार जताते हुए खिलाडियों को बेहतर सुविधा मिलने से निश्चित रूप से खेलों के साथ-साथ उनके मनोबल एवं प्रदर्शन में भी विकास दिखता हैं.
कार्यक्रम के उद्घाटन सामारोह में छत्तीसगढ़ की राष्ट्रिय खिलाड़ी रश्मान कौर धीमान ने खिलाड़ियों को शपथ दिलाई. इस दौरान रायपुर ग्रामीण के नवीन विधायक मोतीलाल साहू ने अपने उदबोधन में कहा कि, ‘मैं पहली बार इस बड़े खेल आयोजन का हिस्सा बना हूं, बड़े हर्ष और गौरव का विषय है की हमारी राजधानी के मेरे विधानसभा क्षेत्र में यह आयोजन हो रहा है, ऐसे आयोजन से निश्चित रूप से सम्पूर्ण राज्य के खिलाडियों को मंच मिलता है और पहचान मिलती है. उन्होंने कहा की वे प्रयास करेंगे की विभिन्न राज्यों से आये खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों का भ्रमण की व्यवस्था हो सकें.
नॉक आउट दौर में पहुंची छत्तीसगढ़ की तीन खिलाड़ी
आज फॉयल के व्यक्तिगत मुकाबले महिला वर्ग में हुआ, जिसमें छत्तीसगढ़ की तीन खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नॉक आउट दौर में प्रवेश किया. जिसमें युक्ति दुबे, दीपांशी नेताम, भूमिका साहू का नाम शामिल है. अपने शुरूआती मुकाबले में युक्ति दुबे ने उत्तर प्रदेश की तृशा तिवारी को 5 -0 से हराया, वहीं, सोनाली पटेल ओडिशा को 5-0 और गुजरात को 5 -4 से हराकर नॉक आउट दौर पहुंची. इसी तरह दीपांशी नेताम झारखंड, ओडिशा, राजस्थान, एम पी और पंजाब को हराकर टॉप करते हुए नॉक आउट दौर में पहुंची. भूमिका साहू ने उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, और बिहार को हराकर नॉक दौर में पहुंची है, माया साहू ने मणिपुर को हराया. बालक वर्ग में व्यक्तिगत मुकाबले में छत्तीसगढ़ के हिमांशु नेताम, ईशान जायसवाल, जानर्दन साहू ने नॉक ऑउट दौर में प्रवेश किया.
31वीं राष्ट्रीय जूनियर फेंसिंग बालक-बालिका प्रतियोगिता में पूर्व विधायक रायपुर ग्रामीण नंद कुमार साहू, छत्तीसगढ़ लान टेनिस एसोसिएशन के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा, लीलाधर चंद्राकर, पूर्व पार्षद, रानी दुर्गावती वार्ड 50, रायपुर, बशीर अहमद खान महासचिव छत्तसीगगढ प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन, समीर खान, महासचिव छत्तीसगढ़ हैंडबाल संघ, रजिया खान, अध्यक्ष आयोजन समिति, शैख़ आसिफ सहसचिव आयोजन समिति, कमल रुपरेल सहसचिव आयोजन समिति, निखिल कुमार जम्भुलकर सहसचिव, आयोजन समिति, आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष राम प्रताप गुप्ता, आयोजन समिति के सदस्य व्ही जॉनसन सोलोमन, मोहनीश वर्मा सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन के पदाधिकारीगण, फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के पदाधिकारीगण और विभिन्न राज्यों से आये पदाधिकारीगण उपस्थित थे.