दो वेतन वृद्धि अवरूद्ध कर शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय मयूरचूंदी में किया गया पदस्थ
जशपुरनगर 13 अगस्त 2024/कलेक्टर डॉ. मित्तल ने दुलदुला विकासखण्ड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पण्डरीअम्बा शिक्षक एल.बी. श्री राजेश कुमार साय का आगामी दो वेतन वृद्धि संचयी प्रभाव से अवरूद्ध करते हुए निलंबन से बहाल कर शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय मयूरचूंदी में पदस्थ किया है।
कार्यालयीन आदेश 02 फरवरी 2024 द्वारा दुलदुला विकासखण्ड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पण्डरीअम्बा शिक्षक एल.बी. श्री राजेश कुमार साय को हमेशा मद्यपान का सेवन कर विद्यालय आने, बिना पूर्व सूचना व आवेदन पत्र अथवा अवकाश स्वीकृत कराये बगैर विद्यालय से अनुपस्थित रहने, गुणवत्तापूर्ण अध्यापन कार्य नहीं कराने के कारण विद्यार्थियों का बौद्धिक स्तर अत्यंत न्यून होने एवं छात्र-छात्राओं एवं पालकों से उचित ढंग से बर्ताव नहीं करने के कारण निलंबित किया गया एवं निलंबन उपरांत आरोप पत्र जारी कर विभागीय जांच संस्थित किया गया।
जांच अधिकारी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी दुलदुला के कार्यालयीन पत्र द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन के आधार पर दुलदुला विकासखण्ड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पण्डरीअम्बा शिक्षक एल.बी. श्री राजेश कुमार साय द्वारा उनके विरूद्ध अधिरोपित आरोप को स्वीकार किया गया है। अतः छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 10 (चार) के तहत आगामी दो वेतन वृद्धि संचयी प्रभाव से अवरूद्ध करते हुए निलंबन से बहाल कर शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय मयूरचूंदी में पदस्थ किया गया है। निलंबन अवधि को सभी प्रयोजन हेतु कर्तव्य अवधि मान्य की जाती है। भविष्य के लिए सचेत किया जाता है कि उक्त कृत्य की पुनरावृति न हो अन्यथा कठोर कार्यवाही की जावेगी ।