Explore

Search

January 19, 2025 1:03 am

LATEST NEWS
Lifestyle

ये काम करते पकड़े जाने पर सरकारी डॉक्टर होंगे सस्पेंड

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

रेलवे का ‘वॉर रूम’ 10 मिनट में यात्रियों की समस्या करेगा दूर,

बिलासपुर – सीएमएचओ ने निजी अस्पताल में काम करने वाले सरकारी डाक्टर के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके तहत जल्द ही छापामार कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान नियम विरुद्ध काम करने वाले चिकित्सको पर नर्सिंग होम एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। सीएमएचओ (मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी) डा. प्रभात श्रीवास्तव को लगातार शिकायत मिली रही है कि जिला अस्पताल के साथ अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात सरकारी चिकित्सक ओपीडी से गायब रहते हैं।

प्रयास आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए प्राक्चयन परीक्षा रविवार 21 जुलाई को..

इस दौरान वे निजी अस्पतालों में अपनी सेवाएं देते हैं। इससे सरकारी अस्पतालों में व्यवस्था चरमरा गई है। इसे लेकर सीएमएचओ ने छापामार टीम तैयार की है, जो शहर के निजी अस्पताल में सेवा देने वाले सरकारी चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। डा. प्रभात श्रीवास्तव सीएमएचओ ने कहा, सरकारी चिकित्सकों के निजी प्रैक्टिस के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं। इसमें चिकित्सकों को निजी प्रैक्टिस करने के समय और उससे होने वाली आमदनी की जानकारी देनी है। साथ ही वे ओपीडी समय पर निजी प्रैक्टिस नहीं कर सकते हैं। लेकिन इन नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। वर्जन शिकायत के आधार पर आने वाले दिनों में भी निजी अस्पतालों में सेवा देने वाले सरकारी चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment