जशपुर
अखिल भारतीय स्व०दिलीप सिंह जूदेव मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट आयोजन के लिए जिला भाजपा कार्यालय के सभाकक्ष में कृष्ण कुमार कुमार राय के अध्यक्षता में जिला फुटबाल संघ की बैठक आयोजित किया गया
अखिल भारतीय स्व०दिलीप सिंह जुदेव मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट आयोजित करने के संबंध में विचार किया गया इस संबंध मे एक अंतरिम समिति का गठन किया उक्त समिति आगामी टूर्नामेंट आयोजन का स्वरूप निर्धारित करेगी. टूर्नामेंट के आय व्यय का ब्यौरा, भाग लेने वाली टीमों का परिचय एवं
अन्य बिदुओं पर अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी तथा टूर्नामेंट आयोजन तिथि के संबंध मे प्रस्ताव रखा जायेगा.अंतरिम समिति में नरेश नंदे, सत्येन्द्र सिंह, सरफराज आलम, इमरान आलम, राजेश गुप्ता और रूपेश सोनी को रखा गया है
बैठक मे कृष्ण कुमार राय,आ.पी. साय, नरेश नन्दे, सत्येंद्र सिंह,गोपाल राय,सरफ़राज़ आलम, इमरान आलम,कमल कुमार सिंह,सुनील सोनी,राजु गुप्ता, विनोद तिडू,संजय सिन्हा,राजेश गुप्ता,सुबोध चौरसिया, विनोद गुप्ता,देवधन नायक,कनक चिंड़ालिया, सरीन राज,समीर एक्का, विजय सहाय विजय गुप्ता,विकास सोनी,शिव कुमार,सगीर खान,संतोषसिंह, फैजान सरवर समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे