Explore

Search

January 8, 2025 11:10 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

फुटबाल प्रेमियों के लिए खुशखबरी : अखिल भारतीय स्व०दिलीप सिंह जूदेव मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट का होगा आयोजन, तैयारी शुरू

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

जशपुर

अखिल भारतीय स्व०दिलीप सिंह जूदेव मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट आयोजन के लिए जिला भाजपा कार्यालय के सभाकक्ष में कृष्ण कुमार कुमार राय के अध्यक्षता में जिला फुटबाल संघ की बैठक आयोजित किया गया

अखिल भारतीय स्व०दिलीप सिंह जुदेव मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट आयोजित करने के संबंध में विचार किया गया इस संबंध मे एक अंतरिम समिति का गठन किया उक्त समिति आगामी टूर्नामेंट आयोजन का स्वरूप निर्धारित करेगी. टूर्नामेंट के आय व्यय का ब्यौरा, भाग लेने वाली टीमों का परिचय एवं
अन्य बिदुओं पर अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी तथा टूर्नामेंट आयोजन तिथि के संबंध मे प्रस्ताव रखा जायेगा.अंतरिम समिति में नरेश नंदे, सत्येन्द्र सिंह, सरफराज आलम, इमरान आलम, राजेश गुप्ता और रूपेश सोनी को रखा गया है

बैठक मे कृष्ण कुमार राय,आ.पी. साय, नरेश नन्दे, सत्येंद्र सिंह,गोपाल राय,सरफ़राज़ आलम, इमरान आलम,कमल कुमार सिंह,सुनील सोनी,राजु गुप्ता, विनोद तिडू,संजय सिन्हा,राजेश गुप्ता,सुबोध चौरसिया, विनोद गुप्ता,देवधन नायक,कनक चिंड़ालिया, सरीन राज,समीर एक्का, विजय सहाय विजय गुप्ता,विकास सोनी,शिव कुमार,सगीर खान,संतोषसिंह, फैजान सरवर समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment