जशपुर सहायक शिक्षकों की पदोन्नति का रिक्त पदों के विरुद्ध प्रमोशन जारी जारी है। प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर प्रमोशन का एक और आदेश जारी कया गया है। ये आदेश जशपुर से जारी किया गया है।
छ.ग. शासन, स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, अटल नगर, नवा रायपुर के अधिसूचना क्रमांक एफ 12-17/2018/20-दो/अटल नगर दिनांक 05 मार्च 2019 के द्वारा जारी छ.ग. स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षिक एवं प्रशासनिक संवर्ग) भर्ती तथा पदोन्नति नियम 2019 में निहित प्रावधान के तहत जिला स्तरीय विभागीय पदोन्नति समिति की अनुशंसा पर निम्नलिखित सहायक शिक्षक (प्रशिक्षित) टी 180 एवं ई संवर्ग 69 को प्रधानपाठक प्राथमिक शाला के पद पर जिले में प्रधान पाठक (प्राथमिक शाला) के रिक्त पदों के आधार पर निम्नांकित सहायक शिक्षकों (प्रशिक्षित) की पदोन्नति प्रधान पाठक (प्राथमिक शाला) के पद पर सातवें पुनरीक्षित वेतनमान 9300-34800 ग्रेड देय होगी
देखें आदेश PDF
ई संवर्ग
Ass teacher E संवर्ग
टी संवर्ग