Explore

Search

January 18, 2025 3:10 am

LATEST NEWS
Lifestyle

पुलिस की अच्छी पहल , रात में आवारा घूमने वाले युवाओं को सिखाया सबक, ताउम्र रखेंगे याद

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

खैरागढ़. ओवर नाइट स्टडी या अन्य बहाने बनाकर नाइट लाइफ एंजॉय करने वालों के लिए बुरी खबर है. शहर में देर रात बिना वजह घूमने और अड्डेबाजी करने वालों के खिलाफ खैरागढ़ पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. बीती रात कुछ आवारा युवकों को पकड़कर ऐसा सबक सिखाया गया, जिसे वे ताउम्र याद रखेंगे.

पुलिस ने ईतवारी बाजार में देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे कुछ युवकों को हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान न तो उनके पास ठोस जवाब थे और न ही परिवार को कोई जानकारी दी थी. इसके बाद पुलिस ने उनके परिजनों को बुलाया और उनके सामने ही युवाओं से सामुदायिक सेवा के तहत अस्पताल परिसर की सफाई कराई.

पुलिस की सख्त चेतावनी – दोबार घूमते पाए गए तो होगी कानूनी कार्रवाई

जांच में पता चला कि ये युवक पढ़ाई छोड़कर रात में अड्डेबाजी करते थे. पुलिस ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ये दोबारा इस तरह की हरकत करते पाए गए तो कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी. पुलिस ने आम जनता को अलर्ट करते हुए कहा है कि अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखें. उनके दोस्तों और रात्रि गतिविधियों की जानकारी रखें. देर रात अनावश्यक घूमने वालों पर पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा. खैरागढ़ पुलिस की इस कार्रवाई से शहर के युवाओं में हड़कंप मच गया है. कई माता-पिता भी इस कदम की सराहना कर रहे हैं. वहीं पुलिस का मानना है कि ऐसे अभियानों से न केवल अपराधों में कमी आएगी, बल्कि समाज में जिम्मेदारी का भाव भी बढ़ेगा.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment