Explore

Search
Close this search box.

Search

October 31, 2024 9:43 am

LATEST NEWS
Lifestyle

25 दिसंबर को मनाया जाएगा सुशासन दिवस

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर सुशासन दिवस के रूप में जिले के सभी नगरीय निकायों एवं पंचायतों में मनाई जाएगी। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने आज मंगलवार को समय-सीमा की साप्ताहिक बैठक में सुशासन दिवस मनाने के लिए जिले में सभी तैयारियां अगले तीन दिनों में पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

सुशासन दिवस 25 दिसंबर 2023 के पहले ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में स्थापित अटल स्तंभों की साफ-सफाई आवश्यक मरम्मत आदि कराने के निर्देश दिए गए हैं। सुशासन दिवस के दिन निर्वाचित जनप्रतिनिधि और आम नागरिक अपने-अपने क्षेत्र के नगरीय निकायों तथा ग्राम पंचायत में सुशासन स्थापित करने का संकल्प भी लेंगे। गांवों और ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में 25 दिसंबर से आगामी एक सप्ताह तक स्वच्छता अभियान संचालित किया जाएगा।

सुशासन दिवस 25 दिसंबर 2023 को आयोजित कार्यक्रम में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों की गरिमामय उपस्थिति में प्रातः 10 बजे अटल चौक से प्रारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर अटल चौक में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर, दीप प्रज्ज्वलन पश्चात् उपस्थित निर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता द्वारा सुशासन स्थापित करने का संकल्प भी लिया जाएगा।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment