Explore

Search

January 8, 2025 2:18 am

LATEST NEWS
Lifestyle

इंस्टाग्राम पर दोस्ती, शादी का झांसा.. फिर दुष्कर्म ..! फिर बदनाम करने की धमकी! पुलिस ने आरोपी युवक तांबामुडा थाना फरसाबहार से गिरफ्तार कर भेजा जेल

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

रायगढ़। लैलूंगा पुलिस द्वारा युवती से दुष्कर्म मामले के आरोपी शुभम चक्रवर्ती (22) निवासी तांबामुडा थाना फरसाबहार जिला जशपुर को आज उसके घर पर दबिश देकर पकड़ा, आरोपी गिरफ्तारी से बचने लगातार फरार चल रहा था। घटना को लेकर 11 अप्रैल को युवती अपने परिजनों के साथ थाना आकर शुभम चक्रवर्ती के विरूद्ध दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करायी थी।


युवती बतायी कि शुभम चक्रवर्ती से इंस्टाग्राम के जरिये जान परिचय हुआ था दोनों बातचीत करते थे। शुभम चक्रवर्ती ने पसंद करता हूं, शादी करूंगा कहकर 22 फरवरी को गांव मिलने आया था। उसके बाद 08 मार्च को शुभम गांव आकर माडो मेला दिखाने ले जाने के बहाने गांव से लेकर गया और बस्ती के बाहर सुनसान जगह में जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया। युवती बताई कि उसके बाद शुभम उसके फोटो घरवालों को भेजकर बदनाम करने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालता था।

युवती के आवेदन पर आरोपित शुभम चक्रवर्ती पर अपराध क्रमांक 91/2024 धारा 376 आईपीसी 67 (A) आईटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लैलूंगा पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिये उसके सकुनत पर दबिश दिया गया, आरोपी फरार था। थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक राजेश जांगडे द्वारा आरोपी के गांव पर सूचना देने मुखबीर लगाकर रखे थे, आज सुबह थाना प्रभारी को मुखबीर से आरोपी के गांव आने की सूचना मिली तत्काल पुलिस पार्टी आरोपी के घर दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लिया गया  जिसे दुष्कर्म और आईटी एक्ट के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment