Free College Education: अक्सर देखा गया है कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटियों की पढ़ाई पैसों की कमी की वजह से मुश्किल हो जाती है. वह हाई स्कूल के बाद अपनी पढ़ाई को बीच में ही छोड़ देती हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा. इसके लिए हरियाणा सरकार ने 1,80,000 रुपये से कम पारिवारिक आय वाली महिला छात्रों को मुफ्त कॉलेज शिक्षा की घोषणा की है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) ने इसकी घोषणा करते हुए यह भी कहा कि जिन छात्राओं की पारिवारिक आय 1.80 लाख रुपये से 3 लाख रुपये के बीच है, उन्हें कॉलेज एजुकेशन (College Education) के लिए आधी फीस सरकार देगी.
प्राइवेट और गवर्नमेंट कॉलेजों में होगा लागू
सरकार ने कहा, यह निजी और सरकारी कॉलेजों में पढ़ाई करने वाली सभी महिला छात्रों पर लागू होगा. मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, “आज मैं हरियाणा के उन परिवारों की बेटियों के लिए मुफ्त शिक्षा की घोषणा करता हूं, जिनकी वार्षिक आय 1,80,000 रुपये तक है. यह घोषणा सभी निजी और सरकारी कॉलेजों पर लागू होगी और जो भी फीस होगी वह सरकार द्वारा वहन की जाएगी.
बेटियों की फीस भरेगी सरकार
उन्होंने कहा, “इसके साथ ही 1,80,000 रुपये से 3,00,000 रुपये तक की वार्षिक आय वाले परिवारों की बेटियों की कॉलेज एजुकेशन (निजी और सरकारी) की आधी फीस का भुगतान सरकार करेगी.” इसके अलावा मुख्यमंत्री ने वर्ष 2021 में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी परिवार पहचान पत्र योजना के तहत उन लोगों के लिए मुफ्त शिक्षा की घोषणा की थी, जिनकी सत्यापित पारिवारिक आय 1.80 लाख रुपये प्रति वर्ष से कम थी.
ये भी पढ़ें…
हैवी व्हीकल फैक्टरी में बिना परीक्षा नौकरी पाने का मौका, ग्रेजुएट करें आवेदन
.
Tags: CM Manohar Lal Khattar, College education, Education
FIRST PUBLISHED : November 27, 2023, 09:05 IST