CGBSE: 10वीं-12वीं में मेरिट आने की दौड़ अब होगी खत्म : ,अगाड़े-पिछाड़े सब एक बराबर
जगदलपुर के दरभा थाना क्षेत्र के चांदामेटा के पास शनिवार की दोपहर को एक तेज रफ्तार वाहन पलट गया। इस घटना में चार की मौत हो गई, वहीं 35 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को बेहतर उपचार के लिए कोलेग के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम के साथ ही 108 के कर्मचारी घायलों को बेहतर उपचार के लिए भेज रहे हैं।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि दरभा के चांदामेटा से ग्रामीणों से भरी गाड़ी कोलेग के साप्ताहिक बाजार के लिए निकली थी, बाजार से कुछ दूर पहले वाहन खाई में जा गिरा। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 35 लोग घायल हो गए हैं।
Author: Faizan Ashraf
Post Views: 8