Explore

Search

January 4, 2025 12:55 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

 नवा रायपुर में IT हब की शुरुआत, 2200 युवाओं को मिलेगा रोजगार

बिलासपुर। सीएमडी चौक के पास रहने वाले अमित जायसवाल के दामाद और उसके परिवार के तीन लोगों की रविवार को बालोद जिले के गुरुर थाना अंतर्गत मरकाटोला घाट पर हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंचे स्वजन की मौजूदगी में शव का पीएम कराया गया। सोमवार की शाम स्वजन शव लेकर बिलासपुर आ गए हैं। मंगलवार को अंतिम संस्कार होगा। सीएमडी चौक के पास रहने वाले अमित जायसवाल के दामाद उत्कर्ष जोशी निजी फाइनेंस कंपनी में मैनेजर थे। उसकी पोस्टिंग जगदलपुर में थी। कुछ दिन पहले उत्कर्ष अयोध्या गया हुआ था। वहां से नैनीताल होते हुए वह अपने घर उतराखंड के हल्द्वानी चले गए। जहां अपने पिता नारायण दत्त जोशी, माता पूर्णिमा जोशी और भाई धनंजय जोशी को बस्तर घूमाने के लिए साथ ले आए। दिल्ली से ट्रेन में उत्कर्ष अपने माता-पिता और भाई के साथ रायपुर आ गए।

यह भी पढ़ें शादी समारोह में घुसा ट्रक, छह लोगों की मौत, 10 घायल

जहां से बिलासपुर न जाकर सीधे वे बस्तर की ओर निकल गए, क्योंकि उत्कर्ष जोशी जगदलपुर में फाइनेंस कंपनी में स्टेट लीगल एडवाईजर के पद पर कार्यरत थे। बस्तर से अपने परिजनों को घुमाने के बाद उत्कर्ष बिलासपुर आने वाले थे। रविवार को बालोद जिले के गुरुर थाना अंतर्गत मरकाटोला घाट पर सीमेंट से भरे ट्रक का डाला उत्कर्ष की कार पर जा गिरा। हादसे में उत्कर्ष समेत पिता नारायण दत्त जोशी, मां पूर्णिमा जोशी और भाई धनंजय जोशी की मौत हो गई। हादसे में उत्कर्ष का पूरा परिवार काल कलवित हो गया। उनके पीछे पत्नी और पांच साल का बेटा रह गया है। इसके कारण सभी का शव बिलासपुर लाया गया है। मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार कराया जाएगा।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment