साइबर अपराधों के खिलाफ चल रही कार्रवाई के तहत जशपुर पुलिस ने चार अंतरराज्यीय साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों को झारखंड के जामताड़ा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर जशपुर लाया गया। ये आरोपी छत्तीसगढ़, झारखंड, राजस्थान और हरियाणा सहित कई राज्यों में हजारों साइबर ठगी के मामलों में लिप्त पाए गए हैं, जो करोड़ों रुपये ठग चुके हैं।
पुलिस मुख्यालय रायपुर स्थित साइबर थाना के अनुसार, इन आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ राज्य में साइबर फ्रॉड की 321 शिकायतें दर्ज हैं। जशपुर जिले के थाना कांसाबेल, पत्थलगांव और सिटी कोतवाली में भी इनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अनवर अंसारी मिया (38), जमशेद मिया (39), अख्तर अंसारी (24) और तय्युब अंसारी (30) शामिल हैं, जो सभी झारखंड के जामताड़ा जिले के निवासी हैं।
इस मामले की शुरुआत तब हुई जब कांसाबेल निवासी लक्ष्मण गर्ग की बेटी के साथ 26 मई 2023 को एक साइबर ठगी का मामला सामने आया। आरोपी ने स्पीड पोस्ट के बहाने पांच रुपये ट्रांसफर करने को कहा, जिसके बाद प्रार्थी की बेटी के खाते से 49 हजार 971 रुपये की ठगी हो गई। साइबर सेल की टीम और पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह की मॉनीटरिंग में जामताड़ा से इन आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया और 15 दिनों की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
जशपुर पुलिस की इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा) विजय सिंह राजपूत, उप पुलिस अधीक्षक श्री भावेश शमरथ और थाना प्रभारी कांसाबेल निरीक्षक गौरव पांडे की प्रमुख भूमिका रही। इस सफलता पर पुलिस अधीक्षक जशपुर शशिमोहन सिंह ने कहा, “इन साइबर ठगों को पकड़ने में मिली सफलता प्रदेश के अन्य जिलों/थानों में भी साझा की जाएगी, ताकि इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके।”