जशपुर डाइट में पांच दिवसीय सीएससी का जीएलएन के तहत सपोर्टिव सुपरविजन पर प्रशिक्षण का समापन किया गया इस समापन के मुख्य अतिथि रहे डॉक्टर विजय रक्षित सेवा निवृत प्राचार्य ने महाविद्यालय जशपुर नगर 20 अगस्त को इस प्रशिक्षण का प्रारंभ विश्वास मस्के डिप्टी कलेक्टर जशपुर एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री भटनागर के एवं श्री सिद्दीकी प्राचार्य डाइट जशपुर के उपस्थिति में किया गया था मनोरा जशपुर कासाबेल एवं बगीचा विकासखंड के 110 कस ने अपनी सहभागिता दी एवं मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रवीण सिंह, संतोषी दनसेना, देवकी प्रधान, कमल किशोर सिंह, पितर साईं, निरंजन का योगदान रहा,
प्रशिक्षण मे नई शिक्षा नीति, एस सी एफ, भाषाई शिक्षा, गणितीय संक्रियाँव पर प्रशिक्षण दिया गया प्रत्येक दिन छह से आठ सत्र संचालित थे
संकुल समन्वयकों के द्वारा अपने फीड बैक के बारे मे गणेश चौहान कांसाबेल विकासखंड, खरे मनोरा, संदीप भगत, बगीचा से विजेता ने अपना फीडबैक दिया जिसमे बताया गया की प्रशिक्षण मॉनिटरिंग के लिए बहुत उपयोगी रहा
विजय रक्षित ने कहा की यह प्रशिक्षण मे जिन लोगों ने यह प्रशिक्षण प्राप्त किया हैँ वे फील्ड मे अपना 100 प्रतिशत देंगे तब हम लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे.
प्राचार्य डाइट एम जेड यू सिद्दीकी ने अपने उद्बोधन मे कहा की मास्टर ट्रेनर ने अपनी भूमिका का निर्वाहन अच्छी तरीके से किया हैँ अब बारी संकुल समन्वयकों की हैँ की वे एवं शिक्षक समन्वय कर जशपुर को तीव्रता से लक्ष्य की दिशा मे ले जा सकते हैँ मंच का सफल संचालन संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता आरबी चौहान ने किया