Explore

Search
Close this search box.

Search

October 31, 2024 12:51 am

LATEST NEWS
Lifestyle

रणबीर और आलिया की नन्ही परी राहा का सामने आया फर्स्ट लुक

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

Raha Kapoor First Look: कपूर परिवार के क्रिसमस लंच में राहा कपूर का चेहरा सामने आया.  राहा कपूर का चेहरा सामने आते ही फैन्स ने उसे रणबीर के दिवंगत पिता ऋषि कपूर से कम्पेयर किया. साथ ही फैंस ने ये भी कहा कि ये छोटी करीना कपूर है. राहा कपूर एक सुंदर सफेद पोशाक में मनमोहक लग रही थीं.

क्रिसमस के शुभ अवसर पर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी बेटी राहा कपूर के साथ पहली बार सार्वजनिक रूप से दिखे. वह सेलिब्रिटी जोड़ी जो अपनी बेटी के प्रति सुरक्षात्मक रही है और सार्वजनिक रूप से उसका चेहरा दिखाने से बचती रही है, आखिरकार वार्षिक कपूर क्रिसमस लंच में अपनी बेटी का चेहरा प्रकट किया.सोशल मीडिया में वीडियो जो ऑनलाइन सामने आए हैं, (Raha Kapoor First Look) उनमें रणबीर एक साल के बच्चे को गोद में लिए हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि आलिया भी उनके साथ हैं. राहा काफी शांत लग रही थीं जबकि शटरबग्स ने खुशहाल परिवार की तस्वीरें खींची. नन्हीं मंचकिन ने एक खूबसूरत सफेद फ्रॉक पहनी हुई थी और उसकी दो प्यारी छोटी चोटियाँ बनी हुई थीं. आलिया ने जहां फ्लोरल ब्लैक ड्रेस पहनी थी, वहीं रणबीर ने डार्क जींस के साथ ब्लैक जैकेट पहना था. इस जोड़े ने राहा को यह भी दिखाया कि कैसे हाथ हिलाया जाता है, जबकि वे सभी एक साथ पोज़ दे रहे थे.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment