Explore

Search
Close this search box.

Search

December 5, 2024 9:00 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

सब स्टेशन में शॉर्ट सर्किट से आग, साय स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से नई दिल्ली रवाना होंगे,आज से श्रीराम कथा, दुर्ग में एक-एक तक डिग्री गिरा पारा

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

 रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 20 नवंबर को नई दिल्ली जाएंगे. वो सुबह 9.15 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से नई दिल्ली रवाना होंगे. मुख्यमंत्री वहां शाम 5.30 बजे से 7.30 बजे तक एम्फी थियेटर-1 भरतमंडपम में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य सांस्कृतिक दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री 21 नवंबर को दोपहर 1.45 बजे नियमित विमान से रायपुर लौट आएंगे. यहां यह उल्लेखनीय है कि नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 से 27 नवंबर तक आयोजित 43वें भारत अंतरराष्ट्रीय मेले में छत्तीसगढ़ राज्य की उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार व प्रदर्शन के लिए कुल 11 स्टॉल लगाए गए हैं, जहां विकसित छत्तीसगढ़ 2047 की अवधारणा पर छत्तीसगढ़ के ग्रामोद्योग, सेल्फ हेल्प ग्रुप, हाथकरघा, हस्तशिल्प, हर्बल एवं कृषि विभाग के प्रदर्शन स्टाल लगे हैं. 20 नवंबर को यहां छत्तीसगढ़ राज्य सांस्कृतिक दिवस मनाया जाएगा.

नवा रायपुर के सब स्टेशन में शॉर्ट सर्किट से आग

नवा रायपुर स्थित सब स्टेशन में बीती रात शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. इसके चलते आसपास के क्षेत्र में जहां 3 से 4 घंटे बिजली गुल रही. वहीं इस आगजनी से पावर कंपनी को 40 लाख रूपए का नुकसान हुआ. प्राप्त जानकारी के अनुसार 33/11 केवी सब स्टेशन सेक्टर-29 में स्थित है. बीती रात लगभग 9 बजे एक पैनल में स्पार्किंग हुई और शार्ट सर्किट के चलते सब स्टेशन में आग लग गई. इस आगजानी से एक के बाद एक चार पैनल जल गए. आगजनी की वजह से सब स्टेशन से जुड़े कई क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई. आगजनी की सूचना अधिकारियों के साथ ही तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई. फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया गया. आगजनी से 4 पैनल जल गए. इससे लगभग 40 लाख रूपए का नुकसान हो गया. एक पैनल की कीमत लगभग 9 से 10 लाख रूपए होती है. नवा रायपुर के कार्यपालन अभियंता मुरारी हरि ने बताया कि सब स्टेशन में आगजनी के कारण कुछ देर तक आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रही. इन क्षेत्रों को दूसरी लाइन से सप्लाई कर बिजली आपूर्ति बहाल की गई. उन्होंने बताया कि सब स्टेशन की मरम्मत के बाद चालू होने में 4-5 दिन लगेंगे. सब स्टेशन की मरम्मत का काम प्रारंभ कर दिया गया है.

रायपुर, दुर्ग में एक-एक तक डिग्री गिरा पारा

उत्तर छत्तीसगढ़ में तापमान में तेजी से गिरावट जारी है. अम्बिकापुर में न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. यहां एक डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. रायपुर में अधिकतम एक डिग्री और न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई. रायपुर में 20 नवंबर को आकाश मुख्यतः साफ रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रह सकती है. मंगलवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस, माना में 29.1 डिग्री सेल्सियस, बिलासपुर में 28.4 डिग्री सेल्सियस, पेंडारोड में 26.8 डिग्री सेल्सियस, अम्बिकापुर में 26.5 डिग्री सेल्सियस, जगदलपुर में 29 डिग्री सेल्सियस, दुर्ग में 31 डिग्री सेल्सियस एवं राजनांदगांव में 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रायपुर में न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस, माना में 14.7 डिग्री सेल्सियस, बिलासपुर में 15.6 डिग्री सेल्सियस, पेंडारोड में 11.8 डिग्री सेल्सियस तथा राजनांदगांव में 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

राजधानी में आज से श्रीराम कथा

कथावाचक आचार्य पं. युवराज पांडेय की वाणी से श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ, डुमरतराई के फुटवेयर-बर्तन मार्केट के सामने दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment