Explore

Search

January 13, 2025 10:08 am

LATEST NEWS
Lifestyle

धान लेकर जा रहे ट्रक में लगी आग : 100 बोरियां जलकर खाक, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू 

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

 तेज रफ़्तार कार ट्रक में जा घुसी, दो युवकों की मौत

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में धान खरीदी के बाद समिति से मिलिंग के लिए धान उठाव कर लेकर जा रहे ट्रक में कुसमुरा के पास आग लग गई। ट्रक के केबिन में मेकेनिकल फॉल्ट के चलते आग लगी। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

मिली जानकारी के अनुसार, रायगढ़ जिले में धान खरीदी के बाद समिति से मिलिंग के लिए धान उठाव कर लेकर जा रहे ट्रक में कुसमुरा के पास आग लग गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। जिला खाद्य अधिकारी खुमेश्वर सिंह ने बताया कि, इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। ट्रक में मिलर द्वारा समिति से उठाव कर 700 बोरी धान मिलिंग के लिए परिवहन किया जा रहा था। 

लगभग 100 बोरियां धान जलकर खाक 

बताया जा रहा है कि, आगजनी में करीब 100 धान की बोरियां जलकर खाक हो गई। बाकी 600 बोरी धान सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि, मिलर द्वारा डीओ जारी करवा कर धान का उठाव किया गया था और इस दुर्घटना से शासकीय संपत्ति को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है।
 

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment