Explore

Search

January 8, 2025 2:06 am

LATEST NEWS
Lifestyle

लापता लेडीज प्रमोशन में ग्रामीणों को निमंत्रण देने पहुंची फिल्म निर्माता और आमिर खान की पत्नी किरण राव

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

Laapataa Ladies: अक्सर देखा गया है कि गांव, कस्बा और छोटे नगरों के लोग माया नगरी की चकाचौंध देखकर मुंबई की ओर रुख करते हैं, लेकिन अब मुंबई के बड़े नाम और फिल्म निर्माता भी ग्रामीण क्षेत्र का रूख करने लगे हैं. ऐसा ही नजारा आज सीहोर में देखने को मिला. जहां जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर ग्राम बमुलिया में आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म ‘लापता लेडीज’ (Laapataa Ladies) का भोपाल में हो रहे फिल्म प्रमोशन का निमंत्रण देने प्रोडक्शन टीम पहुंची.

प्रमोशन में ग्रामीणों को निमंत्रण देने के लिए फिल्म निर्माता और आमिर खान की पत्नी किरण राव अपनी टीम के साथ बामूलिया पहुंची. जहां उन्होंने ग्रामीणों से काफी देर तक चर्चा की. फिल्म के बारे में लोगों को जानकारी दी. किरण राव के गांव पहुंचने पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया.

मीडिया से चर्चा करते हुए किरण राव ने कहा की लापता लेडीज दो लड़कियों की कहानी है. जिसमें दोनों की अदला-बदली हो जाती है. इस फिल्म में कॉमेडी, रोमांस, सस्पेंस सभी देखने को मिलेगा.

एक छोटे से गांव में के लोगों को प्रमोशन कार्यक्रम में आमंत्रण देने को लेकर किरण राव ने कहा कि इस गांव में लगभग 1 महीने फिल्म की शूटिंग चली थी. इस गांव से काफी लगाव हो गया है. मैं चाहती हूं की सभी ग्रामीण भोपाल प्रमोशन कार्यक्रम में आए.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment