Explore

Search

January 23, 2025 10:26 am

LATEST NEWS
Lifestyle

पटवारियों के मोबाइल नंबर जारी, किसानों को होगी सहूलियत

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

ये काम करते पकड़े जाने पर सरकारी डॉक्टर होंगे सस्पेंड

सारंगढ़ बिलाईगढ़ । कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने सारंगढ़ तहसील के राजस्व निरीक्षकों और पटवारियों को सौंपे गए पटवारी हल्का नंबर के कार्य के लिए उनके मोबाइल नंबर जारी किए हैं, जिससे ग्रामीणों और शहरी नागरिकों को पटवारी संबंधी कार्य में सहूलियत होगी। इसके अनुसार देवमती सिदार राजस्व निरीक्षक (मोबाइल नंबर 9406220150) को पटवारी हल्का नंबर 28-सारंगढ़ , 60-कुटेला , चन्दाई-21 , कोतरी-26 , 42-टिमरलगा , गुडेली, धौराभांठा-63 का कार्य सौंपा गया है। दीपक पटेल राजस्व निरीक्षक (मोबाइल नंबर 8085644448) को (पटवारी हल्का नंबर 24-उलखर, 25-रेड़ा, 33-हरदी, 7-गन्तुली छोटे, 34-खैरा छोटे, 23-गाताडीह और 62-सुन्दराभांठा का कार्य सौंपा गया है। मो. इदरीश, राजस्व निरीक्षक (मोबाइल नंबर 6263132611) को पटवारी हल्का नंबर 53 कपरतुंगा, 54-छातादेई, 55-अचानकपाली , 56-खम्हारपाली, 66-घठोरा का कार्य सौंपा गया है।

पटवारी कृष्ण कुमार साहू (मोबाइल नंबर 9425574354) को 17-भडीसार, 64-केडार , 20-कुधरी, 22-गोडिहारी, पटवारी ऋषि कुमार सिन्हा (मोबाइल नंबर 7987683702) को 49-गोड़ा, 46-सिंगारपुर, 47-माधोपाली, 52-परसदा छोटे का कार्य सौंपा गया है। पटवारी रॉबिन्स भारद्वाज (मोबाइल नंबर 8109095390) को 40-कपिस्दा ब, 37-घठुला छोटे, 38-भीखमपुरा, 39-ग्बालीनडीह, 41-गोड़म, 44-अमझर, 45-फर्सवानी का कार्य सौंपा गया है। पटवारी जितेन्द्र पटेल (मोबाइल नंबर 9340207243) को 18-खर्री छोटे, 19-लीमगांव , 16-देवगांब पठारीपाली , 59-कटेली का कार्य सौंपा गया है। हरिशंकर देवांगन पटवारी (मोबाइल नंबर 9907410730) को 50-बटाउपाली ब, 61-सहसपुर, 48-मल्दा ब, 51-सालर का कार्य सौंपा गया है। Also Read – BREAKING: शहीद कोबरा जवान शैलेंद्र कुमार के परिजन को मंत्री ने सौंपा 50 लाख का चेक chhattisgarh news उमेश कुमार भोय पटवारी (मोबाइल नंबर 9109277827) को 03-कोसीर, 08-बरदुला, 06-जशपुर, 36-भेडवन का कार्य सौंपा गया है। विष्णुदेव सिदार पटवारी (मोबाइल नंबर 9179071427) को 31-नवरंगपुर, 32-मुडियाडीह, 27-बासीनबहरा , 29-चंपरपुर, 30-दानसरा, 35-कौवाताल, 65-हिर्री का कार्य सौंपा गया है। मंजू पटेल पटवारी (मोबाइल नंबर9770326125) को 14-टांडीपार, 12-साल्हे, 15-छिन्द, 58-कलमी का कार्य सौंपा गया है। जैनदास मानिकपुरी पटवारी (मोबाइल नंबर 9399075252) को 02-पासीद, 04-कुम्हारी, 05-दहिदा, 10-चांटीपाली, 11-लेंधरा का कार्य सौंपा गया है। सुरेश कुमार निराला पटवारी (मोबाइल नंबर 8827288436) को 01 सिंघनपुर, 09 मुडवाभांठा, 57 बटाउपाली अ और 13 परसदा बड़े के कार्य का प्रभार सौंपा गया है।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment