. जिले की लगभग 80 प्रतिशत आबादी खेती करती आ रही है. यहां के किसान दोनों सीजन खरीफ व रबि में धान की खेती करते हैं. रबि के लिए धान में पानी की आवश्यकता ज्यादा होती है. खल्लारी विधानसभा में सिंचाई के लिए नदी, बांध नहीं होने से ज्यादातर लोग बोर के भरोसे रबि सीजन की खेती करते हैं, लेकिन लो-वोल्टेज और बिजली कटौती से क्षेत्र के लोग परेशान हैं.10-15 दिनों से खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के लगभग दर्जनभर गांवों में लो वोल्टेज व बिजली की अघोषित कटौती से किसान व पढ़ने वाले बच्चे परेशान हैं. इसकी शिकायत किसान बिजली विभाग के आला अधिकारियों से कर चुके हैं पर अभी तक किसानों को राहत नहीं मिली है.
Author: Faizan Ashraf
Post Views: 3