Explore

Search

December 22, 2024 3:40 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

अस्थि विसर्जन कर लौट रहा परिवार हादसे का शिकार, कार अनियंत्रित होकर नाला में जा गिरी, 6 लोग घायल

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

चुनावी जनसभा में सीएम साय ने कहा-“दस साल तो अभी मोदी का ट्रेलर था,असली पिक्चर तो अब शुरू होगी”

कोरबा में सड़क पर बैठे मवेशियों के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं। एक बार फिर से कटघोरा थाना क्षेत्र में मवेशियों के कारण हादसा हुआ है,जहां अस्थि विसर्जन कर लौट रहा परिवार हादसे का शिकार हो गया। उनकी कार अनियंत्रित होकर नाला में जा गिरी। हादसे में कार सवार 6 लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है।

Trending Videos

कोरबा के कटघोरा क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। जेंजरा नाला के पास हादसा होने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है,कि सड़क पर बैठे मवेशी को बचाने के चक्कर में हादसा हुआ है। अस्थि विसर्जन कर एक परिवार कार से घर लौट रहा था,इसी दौरान हादसा हो गया। दुर्घटना के दौरान कार सवार 6 लोग घायल हो गए,जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों को उपचार के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है,जहां उनका उपचार जारी है।

लोगों की माने तो सड़क पर बैठे मवेशी के कारण अक्सर हादसे से होते रहते हैं जहां मवेशी के बचने के फेर में हादसा हुआ है  हादसे के बाद राहगीरों के भीड़ एकत्रित हो गई और वहां में फंसे चालक और अन्य लोगों को किसी तरह बाहर निकाला गया तब जा कर लोगों ने राहत की सांस ली। नाले में पानी कम होने के कारण किसी तरह की कोई अनहोनी नहीं हुई नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

कटघोरा थाना पुलिस की माने तो जांजगीर निवासी ओमप्रकाश जायसवाल का परिवार जांजगीर-चांपा जिले के रहने वाला है जहां अपनी पत्नी और दो बहन और दामाद के साथ कार में सवार होकर इलाहाबाद अस्थि विसर्जन करने गए हुए थे, वापस लौटते समय या हादसा हुआ है इस हादसे में ओमप्रकाश और कार के चालक की हालत गंभीर है। जहां दो लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसका उपचार जारी है।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment