Explore

Search
Close this search box.

Search

October 30, 2024 2:50 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

महादेवडांड में मिली 108 एंबुलेंस की सुविधा:अब तक 25 किलोमीटर दूर से आती थी एंबुलेंस

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email


जशपुर जिले के गांव महादेवडांड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नई 108 एम्बुलेंस सुविधा की सौगात मिली गई है . इस सौगात के लिए इलाके के लोगों सीएम विष्णु देव साय का आभार जताया है .गुरुवार को भाजपा के जिला अध्यक्छ सुनील गुप्ता और सालिक साय ने सीएम कैंप बगिया से हरी झंडी दिखाकर महादेवडांड कम्न्यूटी सेंटर के लिए रवाना किया .अब तक इस गांव में किसी भी इमरजेंसी में पेशेंट को पंद्रह से बीस मिनट तक एंबुलेंस के लिए इंतजार करना पड़ता था या प्राइवेट वाहनों के जरिए पास के हेल्थ सेंटर तक ले जाना पड़ता था। अब तक गांव में कांसाबेल और बगीचा से 108 एंबुलेंस आती थी। दोनों ही जगह की दूरी महादेवडांड से 30 से 25 किलोमीटर तक है। अब गांव के कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में ही एंबुलेंस की सुविधा मिल सकेगी। गांव के सीएचसी में. गुरुवार को समारोहपूर्वक एंबुलेंस की सुविधा शुरू की गई। यह एंबुलेंस गुरुवार को दोपहर बाद ही यहां पहुंची थी। एंबुलेंस बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम के साथ काम कर रही है। ऐसे में रोगियों को इसका लाभ मिल सकेगा।

भाजपा मंडल महामंत्री विनोद गुप्ता ने कहा कि 108 संजीवनी एक्सप्रेस के माध्यम से आदिवासी बाहुल्य एवं दूरस्थ गांव में त्वरित स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध हो पाएगी। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना तथा अन्य स्वास्थ्यगत आपातकालीन स्थितियों में लोगों को त्वरित गति से चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने में 108 संजीवनी एक्सप्रेस सेवायें वरदान साबित होंगी।


संजीवनी एक्सप्रेस के शुभारम्भ के अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्छ लखु राम , महामंत्री कुंवर राम , उपध्याकच महेश यादव , युवा मोर्चा के जगदीश यादव , मिडिया प्रभारी प्रतीक सींग ,कृष्णा यादव ,उमेश गुप्ता ,चिंटू गुप्ता ,चन्दन गुप्ता ,सुदर्सन दास ,महिला मोर्चा से चुनमुन गुप्ता और नील कुमारी शामिल रहे .
वहीँ इस सुदूर वनांचल में 108 की सुविधा मिल जाने से इलाके के लोगों में हर्ष व्याप्त है .

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment