Explore

Search

January 6, 2025 3:18 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

‘बिना भेदभाव के सभी को मिल रहा सरकार की योजनाओं का लाभ’, बोले सीएम योगी आदित्यनाथ

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार (14 दिसंबर) को आजमगढ़ पहुंचे. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आजमगढ़ भय और आतंक के लिए नहीं बल्कि संगीत के लिए जाना जाएगा. जिले में सरकार ने संगीत महाविद्यालय की स्थापना कर पहचान बदलने का काम किया है. पिछले साढ़े नौ वर्षों में परिवर्तन को हर व्यक्ति महसूस कर रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है. विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत उन्होंने अकबेलपुर में वैन का शुभारंभ किया.

मुख्यमंत्री योगी ने सरकार की गिनाईं उपलब्धियां

मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में विकसित भारत संकल्प की यात्रा अब गांव- गांव जाएगी. उन्होंने कहा कि कोई कल्पना कर सकता है कि नौ वर्ष में चार करोड़ घर बनेंगे. 50 करोड़ लोगों को पांच लाख स्वास्थ्य बीमा का कवर मिलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले पैसे से भी राशन नहीं मिलता था. आज प्रत्येक गरीब को पीएम मोदी की गारंटी के मुताबिक राशन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि सात लाख गरीबों को प्रति माह राशन मिल रहा है.

आतंकवाद, जातिवाद, भ्रष्टाचार पर बोला हमला

उन्होंने कहा कि जनवरी माह में विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. पीएम मोदी की गारंटी शत-प्रतिशत क्रियान्वित होने वाली है. सपने को साकार करने के लिए गारंटी वैन आजमगढ़ पहुंची है. उन्होंने दावा किया कि गरीब कल्याण योजनाओं का लाभ सभी को मिला है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आतंकवाद, जातिवाद, भ्रष्टाचार को समाप्त करना होगा. भारत को विकसित देश बनाने का संकल्प लेना होगा. शासन की योजना का लाभ बिना भेदभाव के सभी को मिल रहा है.

हर व्यक्ति के जीवन में परिवर्तन आए. किसान को उपज को गारंटी देंगे. स्किल डेवलपमेंट भी करेंगे. बहन बेटियों को सुरक्षा की गारंटी देंगे. सुशासन से प्रगति का मार्ग प्रशस्त होगा. डबल इंजन की सरकार मजबूती के साथ आपके हितों को पूरा कर रही है. प्रदेश के अंदर लाखों करोड़ का निवेश लेकर आए हैं. मोदी गारंटी वैन के लिए दिल से स्वागत करता हूं. प्रधानमंत्री के संदेश को घर-घर तक पहुंचाना है. मोदी गारंटी जीवन में खुशहाली की गारंटी है. देश और प्रदेश के समृद्धि की गारंटी है.

2047 तक भारत को दुनिया को विकसित देश में स्थापित करने की गारंटी है. उन्होंने कहा कि आजमगढ़ के नाम से पूरी दुनिया कांपती थी. उन्होंने लोगों से भारत माता के जयकारे लगवाए. बता दें कि 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती पर शुरू हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा गुरुवार को आजमगढ़ पहुंची. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यात्रा का स्वागत किया. उन्होंने विभिन्न विभागों की तरफ से लगाए गए स्टालों का अवलोकन कर जानकारी भी हासिल की.  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित किया.

सम्मान पानेवालों में पीएम आवास की लाभार्थी कोठरा देवी, सुरसती, उज्जवला योजना की लाभार्थी सरस्वती देवी, गायत्री देवी, घरौनी योजना के लाभार्थी विवेकानंद पांडे, किसान सम्मान योजना के लाभार्थी प्रदीप पांडेय, आयुष्मान कार्ड के रजत कुमार, मुद्रा योजना के लाभार्थी रामेश्वर वर्मा रहे. विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में कृषि मंत्री और जिला प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, आजमगढ़ सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, जिला अध्यक्ष कृष्ण पाल, जिला अध्यक्ष लालगंज सूरज प्रकाश श्रीवास्तव मौजूद थे. 

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment