Explore

Search
Close this search box.

Search

September 21, 2024 8:14 am

LATEST NEWS
Lifestyle

झमाझम बारिश के बीच मिर्गी रोग चिकित्सा शिविर सम्पन्न

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email


जशपुर अघोरपीठ यामदेव नगर गम्हरिया, जशपुर में झमाझम बारिश के बीच बाबा भगवान राम ट्रस्ट द्वारा आयोजित निःशुल्क मिर्गी रोग चिकित्सा शिविर सम्पन्न हुआ। रविवार को सूर्योदय से पूर्व आयोजित इस शिविर में कुल 91 मरीजों को ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क फकीरी एवं आयुर्वेदिक दया प्रदान की गयी। इनमें पांच साल से कम उम्र के 02 बच्चे भी थे।
पिछले दिनों से जशपुर में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश के बीच भी पूर्व से ही आयोजित इस शिविर में सुबह से ही मरीज अघोरपीठ गम्हरिया आश्रम में जुटना शुरू हो गये थे। शिविर का पिछले कई दिनों से प्रचार-प्रसार किया जा रहा था। शिविर में पटना, (बिहार) चन्दौली (उ.प्र.) सिमडेगा, गुमला, जमशेदपुर, गढ़वा, रांची, देवधर, लोहरदगा (झारखण्ड), नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ के रायपुर मनेन्द्रगढ़, चिरमिरी, अम्बिकापुर कुनकुरी, पत्थलगांव, बगीचा, बागबहार, बैकुण्ठपुर, तपकरा, बलरामपुर, महासमुन्द, सीतापुर, कुसमी, कोरबा आदि दूर-दूर स्थानों से मरीज दवा हेतु आए हुए थे।


शिविर का प्रारंभ पूर्व की भांति प्रातः 4 बजे परमपूज्य अघोरेश्वर भगवान राम जी एवं बाबा भगवान राम ट्रस्ट एवं श्री सर्वेश्वरी समूह के वर्तमान अध्यक्ष पूज्यपाद बाबा गुरूपद संभव राम जी के तस्वीर पर पूजन आरती पश्चात प्रांरभ हुआ। मिर्गी की इस फकीरी दवा को देने हेतु विशेष तौर पर वैद्य श्री रंजीत सिंह (मुन्ना जी) को आमंत्रित किया गया था। उनका सहयोग श्री धर्मेन्द्र सिंह, श्री रिशू सिंह एवं श्री सौरम चौधरी रांची द्वारा किया गया। शिविर को सफल बनाने में धन्नजंय सिंह (मंटू) ,सत्येन्द्र सिंह (मामा), वेदप्रकाश तिवारी प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, शिवम् सिंह एवं गम्हरिया आश्रम के स्वयं सेवकों का उल्लेखनीय सहयोग रहा।
मरीजो के निवास एवं भोजन की व्यवस्था ट्रस्ट द्वारा की गयी थी। भोजन निर्माण में जशपुर के अशोक मिस्त्री का उल्लेखनीय सहयोग रहा।

Amit Soni
Author: Amit Soni

Leave a Comment