जशपुर नगर
दो-दो करोड़ लागत से सवरेंगे छत्तीसगढ़ के ये स्कूल, स्टूडेंट्स को मिलेगी कई तरह की आधुनिक सुविधाएं
संकल्प शिक्षण संस्थान कुनकुरी में नवप्रवेशी बच्चों के विद्यालय प्रवेश के सुअवसर पर प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत जशपुर के उपाध्यक्ष सह जिला शिक्षा समिति अध्यक्ष उपेंद्र यादव,विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य अनिता सिंह,गणमान्य अतिथि के रूप में भाजपा मंडल अध्यक्ष ग्रामीण संतोष सहाय,भाजपा मंडल अध्यक्ष शहर श्रीनायक मिश्रा,जिला किसान मोर्चा उपाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता,जिला कार्य समिति सदस्य सुनील राय,मंडल महामंत्री कुनकुरी शहर राजकुमार गुप्ता,विकास खंड शिक्षा अधिकारी एस आर साव सहित व्याख्याता सुधीर सिन्हा,भाजपा मंडल कायकर्ता अभिषेक अग्रवाल, अधिवक्ता रितेश नायक विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में नवप्रवेशी कक्षा नवमी के बच्चों को तिलक लगाकर, पाठ्यपुस्तकें दी गईं एवम मुँह मीठा कराया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उपेन्द्र यादव ने बच्चों से सभी कठिनाइयों से लड़कर उत्तम शिक्षा प्राप्त करने का आह्वान किया।विशिष्ट अतिथि श्रीमती अनिता सिंह ने भी बच्चों को शिक्षा का महत्व बताया और पूर्ण मनोयोग से अध्ययन करने को कहा।विकासखंड शिक्षा अधिकारी एस आर साव ने भी बच्चों को प्रेरक उद्बोधन दिया।विद्यालय की संकल्पना एवं उपलब्धियों पर एक प्रतिवेदन प्राचार्य वाई आर कैवर्त ने प्रस्तुत किया।संस्थान के बच्चों ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।इस अवसर पर संस्थान के छात्र रत्नेश प्रधान को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं की परीक्षा में राज्य प्रावीण्य सूची में छठवां स्थान प्राप्त करने पर उपहार देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता नवनीत रमन नारंग ने तथा आभार प्रदर्शन व्यख्याता विजय साहू ने किया।कार्यक्रम के अंत में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत अतिथियों द्वारा संस्थान के परिसर में फलदार पौधे लगाए गए।अतिथियों ने इस अवसर पर न्योता भोज में शिक्षक शिक्षिकाओं एवं बच्चों के साथ भोजन किया।20 जुलाई को फिर होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा, व्यापम का फैसला