Explore

Search
Close this search box.

Search

October 15, 2024 6:03 am

LATEST NEWS
Lifestyle

कर्मचारी उपेक्षा पिछली सरकार को पड़ी भारी : मोदी गारंटी जल्द पूरा करेगी सरकार, साय सरकार से हैं हमारी उम्मीद – शिक्षक संघर्ष मोर्चा

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

प्रदेश के शिक्षकों ने सत्याग्रह कर दिखाई गांधीगिरी,धरना प्रदर्शन और पदयात्रा कर मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

आज रायपुर के तूता मैदान में पुरानी सेवा गणना, वेतन विसंगति, क्रमोन्नति, पदोन्नति व केंद्र के समान देय तिथि से DA और HRA की मांग को लेकर शिक्षक मोर्चा ने सत्याग्रह से आंदोलन का आगाज़ किया, जिसमें पुरे छत्तीसगढ़ से संविलयन प्राप्त शिक्षक आए।

छग शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रांत संचालक गण वीरेंद्र दुबे,संजय शर्मा, मनीष मिश्रा तथा विकास राजपूत ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आज तुता धरना स्थल मे एक बार फिर प्रदेश के LB संवर्ग के शिक्षकों का हुजूम उमड़ा। पुरानी सेवा गणना, वेतन विसंगति, क्रमोन्नति पदोन्नति व केंद्र के समान DA, HRA की मांग को लेकर आज नवा रायपुर के धरना स्थल पर आज छग शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सत्याग्रह पदयात्रा किया गया। जिसमें मोर्चा के प्रांत संचालको ने सरकार को चेताया कि जल्द जनघोषणा पत्र मे उल्लेखित मोदी की गारंटी को सरकार पुरा करे क्योंकि पिछली बघेल सरकार को कर्मचारियों की उपेक्षा भारी पड़ गई थी।

प्रान्त संचालक वीरेंद्र दुबे ने अपने उदबोधन मे मुख्य मांगो का उल्लेख करते हुये प्रदेश के शिक्षकों से अपील की हम समस्त संविलियन प्राप्त शिक्षक विभिन्न विसंगतियों से घिरे हुए हैं, जिसमे प्रमुख रूप से प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना न कर संविलियन तिथि से समस्त लाभ दिए जाने के शासन के निर्णय से पूरा शिक्षक एल बी संवर्ग ठगा सा महसूस कर रहा है क्योंकि संविलियन तिथि से गणना करने पर न तो पुरानी पेंशन में पूर्ण पेंशन मिलेगा, न ही ग्रेज्युटी का पूरा लाभ मिलेगा, न क्रमोन्नति/समयमान का लाभ मिल पा रहा है जिससे वेतन में भारी विसंगति आ गई है। पदोन्नति सभी वर्गों में न होने की वजह से एक ही पद में 20 से 24 साल भी हो गए है जिससे शिक्षक एल बी संवर्ग का मनोबल टूट रहा है।

शिक्षक मोर्चा के प्रांत संचालक संजय शर्मा,मनीष मिश्रा व विकास राजपूत ने बताया कि उपरोक्त सभी समस्याओं के समाधान हेतु विभागीय अधिकारियों से कई दौर की बात भी हो चुकी है किंतु अभी तक आपेक्षित परिणाम नही मिला है, जिसके कारण शिक्षक LB संवर्ग में आक्रोश व्याप्त है। ज्ञापन व पत्राचार से शासन को अपनी मांगों से अवगत करा चुके हैं ,अब मजबूरन हमें आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ रहा है।यदि सरकार आज के सत्याग्रह पदयात्रा के बाद भी हमारी मांगो की अनदेखी करती है तो हम सभी शिक्षक LB आक्रामक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे साथ हि उन्होंने आगामी आंदोलन मे प्रदेश के समस्त शिक्षक LB नेताओं को आंदोलन मे शामिल होकर मजबूती प्रदान करने अपील की।

प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष चन्द्रशेखर तिवारी और प्रदेश मीडिया प्रभारी जितेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षक संघर्ष मोर्चा के सभी प्रान्त संचालको ने आगामी आंदोलन कार्यक्रम को आम शिक्षक LB संवर्ग के समक्ष रखा की, यदि हमारी मांगे सरकार पुरा नही करती तो आने वाले महीनों में आंदोलन को नया आयाम देते हुए अपनी मांग सरकार तक पहुचायी जायेगी, जिसके प्लान :–

14 अक्टूबर को सभी जिला मुख्यालय में मुख्यमंत्री के नाम मूल मांग सहित देय तिथि से लंबित मंहगाई भत्ता व एरियर्स की मांग हेतु कलेक्टर को ज्ञापन दिया जायेगा।

1 नवम्बर राज्य स्थापना दिवस पर प्रदेश भर के शिक्षक, पूर्व सेवागणना दीप जलाकर अपनी सेल्फी,फोटो सहित समस्त सोशल मीडिया व समाचार पत्रों में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा।

11 नवम्बर को छग के 146 विकासखण्ड में मुख्यमंत्री के नाम SDM, BEO ,तहसीलदार को समस्त शिक्षकों की उपस्थिति में ज्ञापन दिया जाएगा।

12 से 24 नवम्बर के बीच मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्रियों, सांसद,विधायको ,जिला,जनपद,पँचायत सभी स्तर के जनप्रतिनिधियों को पुरानी सेवा गणना करने की मांग को लेकर मांग पत्र सौंपा जायेगा।

25 नवम्बर को मोर्चा के प्रदेश भर के पदाधिकारी राजधानी रायपुर के इंद्रावती से महानदी भवन तक पैदल मार्च कर मंत्रालय में मांग पत्र दिया जायेगा।

इन सबके बावजूद भी यदि समस्याओं का समाधान नही किया गया तो आंदोलन को वृहद कर सड़क की लड़ाई लड़ी जाएगी।छग शिक्षक संघर्ष मोर्चा आज् के सत्याग्रह पदयात्रा मे चंद्रशेखर तिवारी ,धर्मेश शर्मा, कृष्णराज पाण्डेय,घनश्याम पटेल भानु डहरिया सुधीर प्रधान,बसंत चतुर्वेदी मनोज सनादय् ,बसंत कौशिक,रविंद्र राठौर ,हेम साहू,गंगा शरण पासी ,गिरीश साहू,उमा जाटव आदि हजारो शिक्षक शामिल् हुए।

Jayant Singh
Author: Jayant Singh

Leave a Comment