Explore

Search

January 23, 2025 9:41 am

LATEST NEWS
Lifestyle

शिक्षा मंत्रालय ने सीबीआई को सौंपी NEET UG पेपर लीक की जांच: गड़बड़ी करने वालों पर लिया जाएगा सख्त एक्शन

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

पुलिस विभाग में तबादले : प्रदेश के कई जिलों में बड़ी संख्या में टीआई, एसआई और पुलिसकर्मी हुए इधर से उधर

शिक्षा मंत्रालय ने नीट (यूजी) परीक्षा 2024 (NEET UG Exam 2024 ) कथित पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है। मंत्रालय ने परीक्षा प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए CBI को सौंपने का फैसला लिया है। शनिवार देर रात शिक्षा मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गई। अब इस पूरे मामले की व्यापक जांच की जाएगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 5 मई, 2024 को पेन और पेपर मोड में नीट (यूजी) आयोजित किया था। एग्जाम के रिजल्ट 4 जून को घोषित किए गए थे।

शिक्षा मंत्रालय ने क्या कहा? 
शिक्षा मंत्रालय ने शनिवार देर रात  कहा कि NEET UG कथित पेपर लीक की जांच CBI को सौंप दी गई है। शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हम परीक्षाओं की शुचिता बनाए रखनें और स्टूडेंट्स के हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। गड़बड़ी में शामिल पाए जाने वाले किसी भी शख्स या संगठन के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। 

एनटीए के महानिदेशक को हटाया गया
सरकार ने इस बीच  NTA के महानिदेशक सुबोध सिंह को हटा दिया है। इसके साथ ही परीक्षा में सुधार के लिए एक हाई लेवल कमेटी गठित की है। इसकी अगुवाई पूर्व ISRO प्रमुख के राधाकृष्णन करेंगे। सात सदस्यीय पैनल में पूर्व एम्स प्रमुख समेत देश के अलग अलग प्रतिष्ठित संस्थानों के विशेषज्ञों को शामिल किया गया है। यह कमेटी दो महीने में शिक्षा मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपेगी। 
NEET UG paper leak CBI investigation
सरकार ने की नए कानून की घोषणा
केंद्र सरकार ने सार्वजनिक परीक्षाओं में अनुचित साधनों को रोकने के लिए सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम, 2024 भी लागू किया है। शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सरकार परीक्षाओं की शुचिता सुनिश्चित करने और छात्रों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। अनियमितताओं में संलिप्त पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति या संगठन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
NEET UG paper leak CBI investigation
नीट-यूजी परीक्षा को लेकर विवाद
नीट-यूजी परीक्षा 5 मई को 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी और इसमें करीब 24 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा परिणाम 14 जून को घोषित होने थे, लेकिन यह परिणाम 4 जून को घोषित कर दिए गए थे। इसके बाद समय से पहले नतीजे घोषित करने पर सवाल उठने लगे। साथ ही एक साथ कई लोगों के शत प्रतिशत अंक मिलने और ग्रेस मार्क्स देने में गड़बड़ी होने के आरोप लगने शुरू हो गए।
अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं पर भी पड़ा असर
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी एहतियाती उपाय के तहत नीट-पीजी प्रवेश परीक्षा स्थगित करने की घोषणा की है। इसके अलावा, संयुक्त वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद और यूजीसी-नेट परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया है। सरकार का स्पष्ट संदेश है कि परीक्षाओं में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। पेपर लीक मामले में संलिप्त किसी भी व्यक्ति या संगठन को बख्शा नहीं जाएगा।
Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment