शिक्षा मंत्रालय ने नीट (यूजी) परीक्षा 2024 (NEET UG Exam 2024 ) कथित पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है। मंत्रालय ने परीक्षा प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए CBI को सौंपने का फैसला लिया है। शनिवार देर रात शिक्षा मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गई। अब इस पूरे मामले की व्यापक जांच की जाएगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 5 मई, 2024 को पेन और पेपर मोड में नीट (यूजी) आयोजित किया था। एग्जाम के रिजल्ट 4 जून को घोषित किए गए थे।
शिक्षा मंत्रालय ने क्या कहा?
शिक्षा मंत्रालय ने शनिवार देर रात कहा कि NEET UG कथित पेपर लीक की जांच CBI को सौंप दी गई है। शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हम परीक्षाओं की शुचिता बनाए रखनें और स्टूडेंट्स के हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। गड़बड़ी में शामिल पाए जाने वाले किसी भी शख्स या संगठन के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।