सत्संग में भगदड़, 27 की मौत, 100 से अधिक घायल
रायपुर। नए शिक्षा सत्र में स्कूलों के नियमित निरीक्षण करने का आदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया है. इस आशय का पत्र मंत्रालय महानदी भवन से स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी कलेक्टरों को जारी किया है. इसमें कहा गया है कि जिले के शिक्षा अधिकारी एवं अन्य संबंधिति अधिकारी अपने अपने जिलों के निरीक्षण नियमित रूप से करें और इसकी रिपोर्ट कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करें. स्कूलों में निरीक्षण के दौरान दोषी पाए गए कर्मचारियों/अधिकारियों के विरूद्ध तत्काल अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है.धान खरीदी में एक करोड़ रुपये से ज्यादा का फर्जीवाड़ा, 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा
जारी पत्र में कहा गया कि मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश है कि छात्र-छात्राओं को उच्च गुणवत्तायुक्त व परिणाम मूलक शिक्षा दी जाए एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को पूर्ण रूप से प्रदेश के स्कूलों में प्रभावी बनाया जाए. इसलिए कलेक्टर और उनके अधीनस्थ अधिकारी स्कूलों का निरीक्षण नियमित रूप से करें.छत्तीसगढ़ में उद्योगों की स्थापना के लिए हर संभव सहयोग : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय