पेंड्रा। बिलासपुर से पेंड्रा गौरेला होकर जबलपुर जाने वाले नेशनल हाईवे पर बुधवार की सुबह करीब 9:00 बजे से लंबा जाम लग गया। यह जाम उस समय हुआ जब कोयला लेकर रायपुर जा रहे दो ट्रेलर और एक मालवाहक ट्रक आपस में फंस गए,जिससे हाईवे पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया।इस जाम में सैकड़ों वाहन फंसे रहे और दो एंबुलेंस को भी रास्ता नहीं मिला।
ट्रैफिक को सामान्य करने में पुलिस जुटी
बिलासपुर और गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की सीमा के बीच में स्थित इस स्थान पर ट्रैफिक को सामान्य करने के लिए केंदा पुलिस और जिले के यातायात विभाग ने काफी प्रयास किए। इस मार्ग पर कोई वैकल्पिक रास्ता न होने के कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कुछ लोगों ने खोगसरा और बेलगहना होकर बिलासपुर से पेंड्रा जाने का मार्ग अपनाया। करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद इस जाम को हटाया जा सका।
पिछले चार दिनों के भीतर दूसरा मामला
चार दिनों के भीतर यह दूसरी बार है जब इस हाईवे पर खराब सड़क और गड्ढों के कारण जाम लगा है। यह सड़क लोक निर्माण विभाग से नेशनल हाईवे को ट्रांसफर की जा चुकी है। लेकिन नेशनल हाईवे द्वारा 30 किलोमीटर के क्षेत्र में फैले करीब 500 गड्ढों की मरम्मत और रखरखाव के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। इस कारण बार-बार जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है।