ट्रक और पिकअप के बीच हुई सीधी भिड़ंत में पिकअप चालक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। दुर्घटना पत्थलगांव थाना क्षेत्र के फूलेता चौक के पास गुरूवार की देर रात को हुई।
जानकारी के अनुसार सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र के परसा भुसु गांव का रहवासी पिकअप चालक अमराज सिंह सिदार, पिकअप क्रमांक सीजी 14 डी 0413 में बांस लोड करके पत्थलगांव से वापस अपने गांव की ओर वापस लौट रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिकअप जैसे ही फूलैता चौक के पास पहुंची विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक क्रमांक यूपी 64 एडी 4494 के चालक ने तेज गति से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए, पिकअप को चपेट में ले लिया। ट्रक और पिकअप के बीच हुई सीधी भिड़ंत में पिकअप पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और चालक अमराज सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
वहीं उसके साथ पिकअप में बैठे दिल साय गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद मृतक और घायल क्षतिग्रस्त पिकअप में बुरी तरह से फंस गए थे। स्थानीय ग्रामीण और संजीवनी एंबुलेंस के कर्मचारियों ने मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल हुए दिलसाय का पत्थलगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार जारी है।