कवर्धा शहर में रविवार को डबल मर्डर का मामला सामने आया है। एक घर में दुल्हन के वेशभूषा में बेटी व दूसरे कमरे में मां की लाश मिली है। एसपी कार्यालय के सामने के घर में यह वारदात हुई है। मृतक का नाम पार्वती वैष्णव (मां) व उसकी बेटी वसुंधरा वैष्णव (पिंकी) बताया जा रहा है।
कवर्धा कोतवाली थाना से मिली जानकारी अनुसार यह लाश दो से तीन दिन पुरानी है। घर से बदबू आने के बाद यहां के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। जिस घर से बदबू आ रही है, वह बाहर से बंद था। दरवाजे के बाहर खून के बहने के निशान थे। सामने व कमरे के गेट पर ताला लगा हुआ था।
इस कारण पुलिस की टीम अंदर नहीं जा सकी। देर शाम सात बजे मौके पर रायपुर से फॉरेंसिक टीम के आने के बाद कमरा को खोला गया, तब जाकर पूरा मामला सामने आया है। दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। एएसपी हरीश राठौर ने बताया कि मामले को लेकर जांच किया जा रहा है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाले जा रहे है। दोनों मृतक के परिजनो से जानकारी ली का रही है।