जशपुरनगर बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए समग्र शिक्षा जशपुर के द्वारा पूर्व माध्यमिक एवं माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों का जिला स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय जशपुरनगर के सभागार में सम्पन्न हुई।
इस प्रतियोगिता में जिले के आठों विकासखण्ड के दोनों स्तर के चयनित 05-05 विद्यार्थियों को बुलाया गया था, उपस्थित विद्यार्थियों के लिए भाषा,गणित,विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान विषय के वैकल्पिक प्रश्न एवं वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछकर क्विज़ प्रतियोगिता कराया गया। दोनों ही स्तर के विजेता और उप-विजेता को प्रमाण पत्र,मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। विषय विशेषज्ञों में राजेंद्र प्रेमी एवं मुकेश कुमार के द्वारा भाषा से सम्बंधित प्रश्न रखे गए ,संजय दास , एलन साहू ने गणित से सम्बंधित प्रवीण सिन्हा,मीना सिन्हा ने सामाजिक बिषय आधारित प्रश्न लेकर उपस्थित हुई थी साथ ही साथ विजय सिन्हा, एवम रेखा भगत ने बिज्ञान विषय से संबंधित प्रश्न पूंछने में अपनी भूमिका निभाई। विषय विशेषज्ञों को भी प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जिला मिशन समन्वयक नरेंद्र सिन्हा ने सभी छात्र – छात्राओं को आगामी परीक्षा की तैयारी से संबंधित आवश्यक सुझाव दिया साथ ही साथ उन्होंने बिजेता उपविजेता टीम को शुभकामनाएं देते हुए पाठ्यक्रम सहभागी क्रियाकलापों को छात्र जीवन मे निरंतर करते रहने की सलाह दी। कार्यक्रम के आयोजक सहायक जिला परियोजना अधिकारी विनय कुमार सिन्हा ने भी आगंतुक सभी विद्यार्थियों एंव उनके साथ आए सभी शिक्षकों को विषय आधारित प्रश्न तैयारी से संबंधित आवश्यक टिप्स दिए गए। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय की प्राचार्य डुंगडुंग एंव अन्य सभी सहयोगी स्टाफ को आभार प्रदर्शन एपीसी दीपा गुप्ता ने किया । कार्यक्रम का सफल संचालन नीलकमल यादव के द्वारा किया गया।