Explore

Search

January 13, 2025 8:47 am

LATEST NEWS
Lifestyle

डाइट प्रिंसिपल एम.जेड. यू. सिद्दीकी को डाक्टर आफ फिलासफी की मिली उपाधि

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

जशपुर/

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य एम.जेड. यू. सिद्दीकी को डॉ.सी.वी. रमन विश्वविद्यालय गरगी रोड कोटा जिला बिलासपुर द्वारा शिक्षा के क्षेत्र मे ” इम्पैक्ट ऑफ एडूकेशन ऑन पर्सनल, सोशल, इकोनॉमिकल एन्ड पॉलिटिकल डेवलपमेंट आफ बिरहोर-ए स्पेशल बैकवर्ड ट्राइब्स ऑफ जशपुर डिस्ट्रिक्ट ऑफ छत्तीसगढ़ ” विषय पर डाक्टर आफ फिलासफी की उपाधि प्रदान की गई है। इन्होने अपना शोध कार्य डॉ. स्मृति किरण सायमन एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.सी.वी. रमन विश्वविद्यालय गरगी रोड कोटा जिला बिलासपुर के निर्देशन मे पूर्ण किया है। श्री एम.जेड. यू. सिद्दीकी द्वारा किया गया यह शोध कार्य जशपुर मे पाई जाने वाली बिरहोर जनजाति के उपर किया गया है जो जिसमे बिरहोर जनजाति के उपर व्यक्तिगत, सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक विकास मे शिक्षा ने क्या प्रभाव डाले हैं एवं शिक्षा किस प्रकार से उनके इस विकास मे कैसे सहायक होगी पर शोध किया गया है।

यह शोध जशपुर जिले के बिरहोर जनजाति के शिक्षा के रिसोर्स को बढ़ाने मे, स्वास्थय एवं पोषण संबंधि नीति बनाने मे सांक्षरता दर एवं उन्हें शिक्षित बनाने मे उनके लिये आर्थिक नीति बनाने, राजनैतिक भागीदारी बढ़ाने एवं नीति निर्धारकों सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा बिरहोर जनजाति के लिये नीतियां बनाने में सहायक सिद्ध होगी।

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment