Explore

Search
Close this search box.

Search

October 30, 2024 10:57 am

LATEST NEWS
Lifestyle

विकासखंड शिक्षा अधिकारी बगीचा ने किया विद्यालय का निरीक्षणदिये आवश्यक निर्देश

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email


जशपुर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बगीचा एम. आर. यादव के द्वारा पी.एम. श्री कन्या आश्रम प्राथमिक शाला बगीचा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी कक्षाएँ संचालित पार्टी गयीं। सभी शिक्षक अपने-अपने कक्षाओं में अध्यापन कराते पाये गये। संस्था की प्रधान पाठिका श्रीमती अल्का पण्डया के द्वारा अवगत कराया गया कि वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाने की स्वीकृति शासन से प्राप्त हुई है जिसका कार्य प्रारंभ करा दिया गया है। बच्चों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए कुल आठ नग वाटर फिल्टर क्रय किया गया है। सभी कमरों की साफ-सफाई कर व्यवस्थित करा लिया गया है। संस्था की कुल दर्ज संख्या 90 है जिसमें से आज की उपस्थिति 50 पायी गयी, शेष छात्राएँ वर्तमान तक अपने गृह ग्राम से आश्रम में नहीं पहुंचे हैं। विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बगीचा द्वारा आश्रम अधीक्षिका श्रीमती आभा निर्मला बरवा को तत्काल आज ही सभी छात्राओं के पालकों से सम्पर्क कर सभी छात्राओं को आश्रम बुलाने का निर्देश दिया गया। संस्था में पाठ्यपुस्तक निगम से मांग के अनुसार पुस्तकें प्राप्त हो चुकी हैं और उपस्थित सभी छात्राओं को पुस्तकों का वितरण कर दिया गया है। सभी छात्राओं के लिये एक सेट शाला गणवेश प्राप्त हो गया है तथा गणवेश का वितरण भी किया जा चुका है। छात्राओं हेतु कुल 34 डेस्क बेन्च संस्था को उपलब्ध हो गये हैं लेकिन कमरों का आकार छोटा होने के कारण सिर्फ दो ही कमरों में कुल 18 बेंच डेस्क लगवाया गया है शेष 16 बेंच डेस्क को पुस्तकालय में व्यवस्थित लगवा दिया गया है। परिसर के भीतर उपलब्ध स्थानों पर किचन गार्डन बनाने का काम किया जा रहा है। उपलब्ध स्थानों पर विभिन्न प्रकार के सब्जियों के बीज का रोपण किया गया है जो अंकुरित होने लगी है। पूरे परिसर की अच्छे से साफ सफाई करा ली गयी है। संस्था परिसर में स्थित रसोई कक्ष की विधिवत साफ सफाई कराकर मध्यान्ह भोजन की सभी सामग्रियों को साफ-सुथरा व व्यवस्थित करा लिया गया है। निरीक्षण के दौरान संस्था में कार्यरत तीनों रसोईये कार्यरत पाये गये और मध्यान्ह भोजन बनाने का कार्य किया जा रहा था। मध्यान्ह भोजन प्रतिदिन निर्धारित मेन्यु के अनुसार प्रदान किया जा रहा है। उपस्थित छात्राओं के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी लिया गया, सभी छात्राएं पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उपस्थित रसोईयों को भोजन बनाने व परोसने में सफाई का विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया। वाटर फिल्टर को भी नियमित समयांतराल में आवश्यक सफाई का निर्देश दिया गया। उपस्थित छात्राएं पूर्णतः वेल ड्रेस्ड व अनुशासित पाये गये। निरीक्षण के दौरान उनके अभिवादन की शैली सराहनीय रही। विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी एम.आर. यादव द्वारा संस्था परिसर स्वच्छ वातावरण और अनुशासित माहौल के लिये संस्था के प्रधान पाठिका श्रीमती अलका पण्डर अधीक्षिका श्रीमती आभा निर्मला बरवा का धन्यवाद ज्ञापित कर बधाई दिया

Amit Soni
Author: Amit Soni

Leave a Comment