Explore

Search

January 19, 2025 1:01 am

LATEST NEWS
Lifestyle

Day 1: ‘पुष्पा 2’ ने तोड़ा ऑस्कर विनिंग फिल्म आरआरआर का रिकॉर्ड, ली बंपर ओपनिंग

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

छात्र ने सरकारी स्कूल में घुसकर प्रिंसिपल को मारी गोली, हत्या के बाद आरोपी फरार; जानें पूरा मामला

Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 1: अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर एसएस राजामौली की ऑस्कर विनिंग फिल्म ‘आरआरआर’ को भारी अंतर से हराया है। साथ ही बॉक्स ऑफिस पर एक नया कीर्तिमान स्थापित करती नजर आई है। 

Pushpa 2 Box Office Collection Day 1 Allu Arjun Rashmika Mandanna Movie Opening Day Collection All Languages

अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ के सीक्वल ‘पुष्पा 2 द रूल’ ने बीते दिन यानी 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी। सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल ने भी अपनी-अपनी भूमिकाएं दोहराई हैं। वहीं, टिकट विंडो पर इसकी ओपनिंग से साफ हो गया है कि पुष्पा, फायर क्यों है। फिल्म ने पहले ही दिन, गुरुवार को एसएस राजामौली की ऑस्कर विनिंग फिल्म ‘आरआरआर’ को पछाड़कर बॉक्स ऑफिस पर कमाई का एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। फिल्म भारतीय ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई करती नजर आई है। 

Pushpa 2 Box Office Collection Day 1 Allu Arjun Rashmika Mandanna Movie Opening Day Collection All Languages

‘पुष्पा 2: द रूल’ की बड़ी रिलीज 

सुकुमार द्वारा निर्देशित ‘पुष्पा 2: द रूल’ को 12 हजार स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। पोस्ट-प्रोडक्शन में देरी के कारण 3डी संस्करण की योजना रद्द कर दी गई। हालांकि, स्क्रीनिंग 2डी और 4डीएक्स प्रारूपों में जारी रही। तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में रिलीज इस फिल्म का बजट तकरीबन 500 करोड़ रुपये है। वहीं, फिल्म की रिकॉर्डतोड़ कमाई से साफ हो रहा है कि ‘पुष्पा 2 द रूल’ साल के अंत में साउथ फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा सौगात देने वाली है। 

Pushpa 2 The Rule Review: पुष्पा 2 की ये रही सबसे कमजोर कड़ी, अर्जुन का अभिनय, सुकुमार का निर्देशन अव्वल नंबर

Pushpa 2 Box Office Collection Day 1 Allu Arjun Rashmika Mandanna Movie Opening Day Collection All Languages

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ली बंपर ओपनिंग 

‘पुष्पा 2: द रूल’ ने स्पेशल स्क्रीनिंग में 10.1 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं, इसने भारतीय बॉक्स ऑफिस के टिकट विंडो पर 165 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली। इस तरह इसका टोटल 175.1 करोड़ रुपये हो गया। कलेक्शन के हर एक भाग पर गौर फरमाएं तो इसने तेलुगु में 95.1 करोड़ रुपये, हिंदी में 67 करोड़ रुपये, तमिल में 7 करोड़ रुपये, कन्नड़ में 1 करोड़ रुपये और मलयालम में 5 करोड़ रुपये की कमाई की है। 

फिल्म का नामपहले दिन नेट हिंदी कलेक्शन (भारतीय रुपये में)
पुष्पा 2: द रूल67 करोड़ 
जवान65.5 करोड़
स्त्री 255.40 करोड़
पठान55 करोड़
एनिमल54.75 करोड़

Pushpa 2 Box Office Collection Day 1 Allu Arjun Rashmika Mandanna Movie Opening Day Collection All Languages

‘आरआरआर’ को दी बड़ी मात

‘पुष्पा 2: द रूल’ ने ‘आरआरआर’ को भारी अंतर से हराया। राम चरण जूनियर एनटीआर की फिल्म ने पहले दिन 133 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ‘पुष्पा 2: द रूल’ की कुल मिलाकर 82.66 प्रतिशत तेलुगु ऑक्यूपेंसी थी। फिल्म के आंकड़ों में वीकएंड पर और ज्यादा उछाल आने की उम्मीद है। 

Allu Arjun Family Tree: चिरंजीवी फूफा तो राम चरण हैं भाई, जानिए अल्लू अर्जुन के परिवार में और कितने सेलिब्रिटी

Pushpa 2 Box Office Collection Day 1 Allu Arjun Rashmika Mandanna Movie Opening Day Collection All Languages

पहले पार्ट के लिए अल्लू ने जीता था राष्ट्रीय पुरस्कार

सुकुमार द्वारा निर्देशित और मैत्री मूवी मेकर्स और मुत्तमसेट्टी मीडिया द्वारा निर्मित, फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल पुष्पा राज, श्रीवल्ली और भंवर सिंह शेखावत के रूप में अपनी भूमिकाओं को दोहराते नजर आए हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार अल्लू अर्जुन को पहले भाग में उनके प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। 

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment