मौसम: सामान्य से बेहतर मानसून का अनुमान, IMD बोला- ला नीना के कारण अधिक बारिश होगी
रायगढ़। चुनाव प्रचार प्रसार चरम स्तर में हैं। प्रत्याशियों द्वारा उर्जा झोंकते हुए मतदाताओं के बीच आने,पार्टी तथा स्वयं का एजेंडा प्रस्तुत करने में जुटे है। पुलिस एवं प्रशासन भी आचार संहिता के मद्देनजर चुनाव में अघोषित रकम खर्च को करने, अवैधानिक रुप से परिवहन रोकने के लिए बेरियर पाइंट में मुस्तैदी से तैनात है। आलम यह है कि पुलिसिया सक्रियता से क्रेटा कार से 18 लाख 48 हजार परिवहन कर ले जाते रायगढ़ के तीन व्यक्ति को पकड़ा गया है। जिनके कब्जे से रकम को जब्त कर सारंगढ़ साइबर पुलिस टीम ने एफएसटी को आगे की कार्रवाई के लिए सुपुर्द किया हैं।
बढ़ती गर्मी के कारण झारखंड में आठवीं तक की कक्षाएं निलंबित
जानकारी के मुताबिक रायगढ़ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले की साइबर तथा थाना सरसींवा पुलिस टीम द्वारा जसप्रीत सिंह पिता स्वर्गीय सरबजीत सिंह उम्र 39 वर्ष निवासी ढिमरापुर रायगढ़, अरविंद एक्वा पिता किस्फोकर एक्का उम्र 40 वर्ष निवासी रामभाठा संजय नगर, सत्येंद्र विश्वकर्मा उर्फ सिकंदर पिता रामपाल विश्वकर्मा उम्र 38 वर्ष दीनदयाल कॉलोनी रायगढ़ के कब्जे से क्रेटा कार क्रमांक सीजी 13 ए वाई 3754 से नगदी 1850000 जांच के दौरान बरामद किया है। जिसे आगे की वैधानिक कार्रवाई के लिए एफ एस टी टीम को सुपुर्द किया गया। बताया जा रहा है कि रात्रि 1 से दो बजे के आसपास पेट्रोलिंग में सरसींवा तथा साइबर पुलिस टीम गस्त रही थी। इस बीच साइबर टीम सारंगढ क्षेत्र के कनकबीरा रायपुर मार्ग में तैनात थी।
चार मई को सरगुजा में जेपी नड्डा की चुनावी सभा
तभी रायपुर से आ रही क्रेटा कार में तीन लोग सवार थे। जिन्हें रुकवाया गया। जब पुलिस टीम जांच कार में सवार लोगो से पूछताछ की और जांच की तो क्रेटा कार के अंदर से सीट में थैली में छिपाकर ला रहे 18 लाख 50 हजार रुपए मिला। उक्त रकम के संबद्घ में पुलिस टीम ने पूछताछ की लेकिन कार में सवार तीनों व्यक्ति ने कोई संतोषजनक जवाब तथा रकम के संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही कर पाए । ऐसे में सारंगढ़ साइबर की टीम ने उक्त रकम को जब्त कर उच्चअधिकारियों को अवगत कराते हुए एफ एसटी टीम को सुपुर्द किया है। कार में रायगढ़ जिले का नामचीन सिकंदर कबाड़ी भी सवार था। रकम भी उसी का बताया जा रहा है। फिलहाल उक्त रकम किसका है,कहां से किस प्रयोजन के सिलसिले में लाया जा रहा था यह जांच का विषय है।फिलहाल आगे की क़ानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इस कार्रवाई साइबर प्रभारी प्रधान आरक्षक विक्कु सिँह ठाकुर, आरक्षक विमल किशोर जांगड़े सरसिंवा थाना प्रभारी स उ नि टीका राम खटकर, प्र. आर. धनेश्वर उरांव की भूमिका महत्त्वपूर्ण रही।
गांजे की तर्ज पर शीट के अंदर से ला रहे थे रकम
कार में सवार लोग बड़े ही शातिराना तरीके से रकम को लेकर आ रहे थे। दरअसल कार के पिछले सीट के अंदर यह रकम था। अगर देखा जाए तो उक्त अमुमन रकम को बैग में थैली में या अन्य तरीके से लाया था परिवहन किया जाता है लेकिन इसमें यह उलट है। इसमें रकम को गांजा परिवहन की तरह छिपाया गया था। जिसे पुलिस ने सघन जांच में कार के सीट से एक- एक कर 500 रुपये के नोट बंडल को निकाले है।
रात्रि गस्त के दौरान साइबर टीम ने कनकबीरा मार्ग में 18 लाख 48 हजार रुपये जब्त की है। वैधानिक कार्रवाई के लिए एफएसटी को आगे की कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। कार में तीन लोग सवार थे।