Explore

Search

January 5, 2025 4:27 am

LATEST NEWS
Lifestyle

नागलोक बेटे के शहीद बनमाली राम यादव को सीआरपीएफ एवं थाना फरसाबाहर द्वारा दी गई श्रद्धांजलि

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

फरसाबहार। जशपुर जिले के फरसाबाहर थाना अंतर्गत  ग्राम पंचायत धौंरासांड के 74वीं बटालियन सीआरपीएफ मे तैनात शाहिद आरक्षक बनमाली यादव के शहादत को याद करते हुए। सीआरपीएफ एवं थाना फरसाबाहर के जवान धौंरासांड चौक मे धौंरासांड के लाडले शाहिद को श्रद्धांजलि अर्पित कर शाहिद जवान आरक्षक बनमाली यादव की पत्नी एवं माता पिता को शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।विदित हो कि शहीद सीटी 95321169 बनमाली राम यादव पिता रोथो राम ग्राम धौरासांड, खुटगांव, थाना- फरसाबहार , जिला जशपुर छ. ग. जो यूनिट 74 वीं बटालियन सीआरपीएफ में पदस्थ थे। दिनांक 24.04.2017 को प्रातः 06:00 बजे जिला-सुकमा अंतर्गत कैम्प बुरकापाल से 74 वीं वाहिनी सीआरपीएफ के 100 जवान रोड़ निर्माण सुरक्षा हेतु ग्राम चिंतागुफा की ओर रवाना हुये थे। अभियान के दौरान लगभग 12:55 बजे बुरकापाल एवं चिंतागुफा के मध्य सुरक्षा बलों एवं नक्सलियों के मध्य मुठभेड़ हुआ। जिसमे बनमाली राम यादव शहीद हो गए थे।

Asif Hassan
Author: Asif Hassan

Leave a Comment