Explore

Search
Close this search box.

Search

October 30, 2024 10:55 am

LATEST NEWS
Lifestyle

कांग्रेस ने 40 नामों पर लगाई मुहर,रायबरेली से प्रियंका गाधी, राहुल के लिए दो सीटों पर चर्चा, टीएस सिंहदेव नहीं लड़ेंगे चुनाव

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। भाजपा समेत सभी राजनीतिक दल उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस ने भी 40 उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लगा दी है। उम्मीदवारों में एक नाम राहुल गांधी का भी है, जो केरल के वायनाड सीट से लोकसभा उम्मीदवार के रूप में खड़े होंगे।


कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में गुरुवार को केंद्रीय चुनाव आयोग (सीईसी) की बैठक हुई। इस दौरान 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 60 लोकसभा सीटों पर चर्चा की गई। वरिष्ठ नेताओं ने उम्मीदवारों के चयन के लिए गहन विचार-विमर्श किया। बैठक में खड़गे के अलावा, पूर्व पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी और वेणुगोपाल के साथ-साथ अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। जिन 11 राज्यों और केंद्र शासित राज्यों के बारे में विचार किया गया, उनमें दिल्ली, कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, सिक्किम, त्रिपुरा, नागालैंड, मणिपुर, मेघालय और लक्षद्वीप की लोकसभा सीटें शामिल हैं। 


कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि पार्टी जल्द ही अपने उम्मीदवारों की पहली सूची घोषित कर सकती है. जिससे उम्मीदवार प्रचार शुरू कर सकें। सूत्रों की मानें तो, चर्चा है कि राहुल गांधी अमेठी से भी चुनाव लड़ सकते हैं। कांग्रेस अपनी सुरक्षित सीट रायबरेली से प्रियंका गांधी वाड्रा को चुनाव में उतार सकती है।

16 सीटों पर कांग्रेस केरल में लड़ेगी चुनाव
केरल कांग्रेस विधायक दल के नेता वी.डी सतीसन ने कहा कि पार्टी केरल में 16 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। राज्य में चार सीटों पर उसके सहयोगी दल चुनाव लड़ेंगे। सीईसी ने फैसला कर लिया है कि 16 सीटों पर कौन उम्मीदवार होगा। एआईसीसी कल उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेगी। उम्मीद है कि राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से दोबारा चुनाव लड़ेंगे। एआईसीसी के दिल्ली प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि दिल्ली के उम्मीदवारों के लिए प्रारंभिक चर्चा हुई। पार्टी तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि आम आदमी पार्टी सहयोगी के रूप में बाकी की चार सीटों पर चुनाव लड़ेगी। दिल्ली की सीटों पर दोबारा 11 मार्च को चर्चा की जाएगी।


सूत्रों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनंदगांव से मैदान में उतर सकते हैं। हालांकि, छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव चुनाव नहीं लड़ेंगे। वहीं, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू महासमुंद सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। कांग्रेस महासचिव (संगठन) के.सी वेणुगोपाल भी उम्मीदवारों की सूची में शामिल हैं।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment