Explore

Search
Close this search box.

Search

October 30, 2024 6:55 am

LATEST NEWS
Lifestyle

कमिश्नर जीआर चुरेंद्र ने व्याख्याता को किया निलंबित ,छात्र की पिटाई का आरोप

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

कलेक्टर ने पेट्रोल-डीजल पम्प संचालकों को डेड स्टाक के अलावा रिजर्व स्टाॅक रखने दिए निर्देश

अम्बिकापुर। छात्र की पिटाई मामले में कमिश्नर ने व्याख्याता को सस्पेंड कर दिया है। मामला बलरामपुर जिले के जिगड़ी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का है, जहां व्याख्याता संतोष तिवारी पर छात्र की पिटाई का आरोप लगा था। इस मामले में परिजन की शिकायत के बाद DEO की रिपोर्ट पर कमिश्नर जीआर चुरेंद्र ने व्याख्याता संतोष तिवारी को सस्पेंड कर दिया है। कमिश्नर ने अपने आदेश में कहा है कि व्याख्याता का व्यवहार छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के खिलाफ है।

उक्त कृत्य के लिए उन्हें छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 (1)(क) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में तिवारी का मुख्यालय कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग अम्बिकापुर किया गया है। निलंबन अवधि में तिवारी को जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। शिक्षक संतोष तिवारी ने अध्ययनरत छात्र नान साय के साथ कक्षा में नोट कॉपी नहीं लाने पर शारीरिक रूप से दंड के रूप में झापड़ मारा था। इसके कक्षा से बाहर निकालने की शिकायत प्रथम दृष्टिया पुष्टि हुई है। तिवारी का उक्त कृत्य बच्चों के प्रति सम्यक व्यवहार नहीं किए जाने की श्रेणी में आता है। इसलिए उन्हें निलंबित किया गया है। परिजनों ने इस मामले में डीईओ से शिकायत की है।

स्वामी आत्मानंद स्कूल देवगढ़ में कक्षा का निरीक्षण करने पहुँचे प्राचार्य ने कक्षा 9वीं के छात्र की डंडे से बेदम पिटाई कर दी। छात्र की गलती मात्र इतनी थी कि वो स्कूल से मिलती-जुलती रंग का ब्लेजर पहनकर स्कूल आ गया था। जिसे देख प्राचार्य भडक़ उठे और हाथ में रखे डंडे से छात्र की बेदम पिटाई कर दी। प्राचार्य ने हाथ में रखा डंडा टूटते तक छात्र की पिटाई की। भरी कक्षा में प्राचार्य द्वारा की गई पिटाई से छात्र दहशत में है। इस घटना के बाद स्कूल पहुँचे छात्र के परिजनों ने प्राचार्य के समक्ष कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है।

उक्त घटना स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी विद्यालय देवगढ़ की है, जहाँ ठंड की वजह से कक्षा 9वी का छात्र कुणाल ठाकुर (14 वर्ष) स्कूल ड्रेस से मिलती-जुलती रंग का ब्लेजर पहन कर स्कूल गया हुआ था। इसी दौरान कक्षा में चल रही पढ़ाई का निरीक्षण करते हुए प्राचार्य सुनील गुप्ता कक्षा 9वीं में पहुँचे। जहाँ उन्होंने कक्षा में पढऩे वाले छात्रों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया। इसी बीच उनकी नजर छात्र कुणाल पर पड़ी और वो अपना आपा खो बैठे। पहले तो उन्होंने ब्लेजर के लिए छात्र को फटकार लगाते हुए उसका ब्लेजर खुलवाया। इसके बाद छात्र पर डंडा लेकर टूट पड़े।

Khabar Gatha
Author: Khabar Gatha

Leave a Comment