Explore

Search
Close this search box.

Search

October 9, 2024 8:48 am

LATEST NEWS
Lifestyle

वाणिज्य संकाय व्याख्याता संघ ने युक्तियुक्तकरण स्थगित करने पे मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया…

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

युक्तियुक्तकरण के माध्यम से छत्तीसगढ़ के विद्यालयाे मे हाे रहे सेटअप परिवर्तन के विरोध में वाणिज्य संकाय व्याख्याता संघ छत्तीसगढ़ ने वाणिज्य संकाय में 2008 के सेटअप काे पूर्ववत् रखने की बात कही थी और अपनी बात विधायक को ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री को अवगत कराया था।

2008 के सेटअप में वाणिज्य संकाय के 02 पद दिये गये है, 2008 के सेटअप के तहत 2011- 12 से उन्नयन विद्यालयाे मे 01 पद दिये गये है उन्नयन विद्यालयाे में भी 02 पद की मांग काे लेकर शुरुआत से ही माननीय विधायक महाेदय, माननीय सांसद महाेदय, कलेक्टर महाेदय, जिला शिक्षा अधिकारी महाेदय काे जिला – दुर्ग, जिला – धमतरी, जिला – बालाेद, जिला- बीजापुर, जिला – राजनांदगांव, जिला- बेमेतरा, जिला – महासमुंद, जिला – जशपुर, जिला – बस्तर, जिला – सूरजपुर, जिला- कांकेर, जिला- रायपुर एवं अन्य जिलाे के वाणिज्य संकाय के व्याख्याताओ ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया था।

छत्तीसगढ़ के वाणिज्य संकाय व्याख्याता संघ छत्तीसगढ़, शिक्षक संगठनाे एवं शिक्षकाे के भारी विरोध के बाद माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी ने संज्ञान लेते हुए शिक्षा गुणवत्ता, छात्र हित, शिक्षक व पालक हित में युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया काे स्थगित कर दिया है, जिस पर वाणिज्य संकाय व्याख्याता संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु प्रसाद साहू, प्रदेश उपाध्याय ममता रानी वाडदे,, सह-उपाध्यक्ष गीता नायर, प्रदेश संचालक खाेमललाल साहू, प्रदेश सचिव विवेक धुर्वे, सह-सचिव अमित चंदेल ने मुख्यमंत्री जी का निर्णय स्वागतेय है, महत्वपूर्ण निर्णय के लिए माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी का आभार व्यक्त किया।

Jayant Singh
Author: Jayant Singh

Leave a Comment