Explore

Search
Close this search box.

Search

October 30, 2024 8:57 am

LATEST NEWS
Lifestyle

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ब्लैकस्पॉट पतराटोली का किया निरीक्षण

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

जशपुरनगर /। कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने जशपुर जिले के ब्लैकस्पॉट एन.एच. 43 पतराटोली विकासखण्ड दुलदुला क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी, लोक निर्माण विभाग, परिवहन अधिकारी, यातायात प्रभारी, रक्षित निरीक्षक जशपुर एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी के साथ आमजन भी उपस्थित थे।

विदित हो कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी आन रोड़ सेफ्टी के गाईडलाईन के अनुसार धारा 135 एम.व्ही.एक्ट के तहत ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण कर दुर्घटना में कमी लाने के निर्देश दिये गये हैं।

वर्ष 2020, 2021 एवं 2022 के सड़क दुघर्टनाओं के आधार पर पूर्व चिन्हित ब्लैक स्पॉट में कुल प्रकरण 13 जिसमें मृतक 06 घायल 10 एवं वर्ष 2021, 2022 एवं 2023 के आधार पर चिन्हित ब्लैक स्पॉट प्रकरण 12 मृतक 06 घायल 09 हुई है, जिसका जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, परिवहन विभाग, लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग, शिक्षा विभाग संयुक्त टीम के अधिकारियों के द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया।

सड़क दुर्घटना घटित होने के प्रमुख कारण में यात्री बस का चौक में रुकना एवं सवारी उतारना, निर्धारित गति सीमा से अधिक गति में वाहन चलना, चौक से दुलदुला की ओर जाने वाले मार्ग के बाएं तरफ गुमटी होने से वाहन चालकों को बेहतर दृष्यता का नहीं होना, पतराटोली चौक से दुलदुला जाने वाले सहायक मार्ग में स्पीड ब्रेकर का ना होना, पतराटोली चौक से जशपुर मार्ग में लगभग 250 मीटर की दूरी मोड़ में क्रॉस बैरियर का ना होना पाया गया।

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ. रवि मित्तल द्वारा चौक में अनूप गुप्ता मोबाइल दुकान के सामने बेरीकेट लगाने, रम्बलर स्ट्रिप की ऊंचाई बढ़ाने, दुलदुला जाने वाले मार्ग में स्पीड ब्रेकर लगाने, गुमटी को हटाने, पतरा टोली चौक से जशपुर रोड़ लगभग 250 मीटर दूरी में क्रॉस बैरियर लगाने, यात्री प्रतीक्षालय को 07 दिवस के अंदर दुरुस्त करने हेतु निर्देशित किया गया।

पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह द्वारा मौके पर उपस्थित बस एजेंटो को चौक में बस खड़ा न करने हेतु 03 दिवस का समय दिया गया है एवं चिन्हांकित मारकिंग स्थल पर ही बस खड़ा करने की समझाईश दी गई। यातायात नियमों को उल्लंघन करने वाले बस चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करने हेतु ग्राम पतरा टोली में ग्राम सड़क सुरक्षा समिति का गठन किया गया एवं घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार किए जाने हेतु सड़क सुरक्षा मितानों का चिहांकन किया गया। यातायात नियमों एवं संकेतों का पालन कराने हेतु यातायात जनजागरूकता कार्यक्रम चलाया गया जिससे क्षेत्र के लोग लाभान्वित हुए। इसके अतिरिक्त ग्रामीण के सुझाव पर स्वामी आत्मानंद स्कूल पतराटोली के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग में बेरीकेट्स लगाने एवं दुर्घटनाजन्य क्षेत्र लोरो घाट में हाई मास्क लाइट लगाने एवं लोरो घाटी में बने वॉल में आवश्यकता अनुसार सांकेतिक चिन्ह लगाने हेतु लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग को निर्देशित किया गया।

जिले के विभिन्न थाना चौकी क्षेत्र में 07 अति सड़क दुर्घटनाजन्य क्षेत्र का चिन्हांकन किया गया है इनमें मुड़ापारा एन.एच. 43 थाना पत्थलगांव, तहसील चौक बगीचा एवं बिमड़ा थाना बगीचा, भलमंडा थाना लोदाम, रायगढ़िया चौक कोतबा थाना बागबाहर, गढ़ाकटा थाना कुनकुरी, भिंजपुर थाना दुलदुला हैं । उक्त अति दुर्घटना जन्य स्थलों का निरीक्षण कर आवश्यक सुधारात्मक कार्य किए जाने की कार्य योजना है।

ब्लैक स्पॉट पतराटोली के संयुक्त निरीक्षण दौरान श्री प्रदीप कुमार साहू अपर कलेक्टर जिला जशपुर, अनिल कुमार सोनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जशपुर, नितेश तिवारी कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग संभाग अंबिकापुर, प्रमोद कुमार भटनागर जिला शिक्षा अधिकारी जिला जशपुर, नंद जी पांडे एसडीएम कुनकुरी, अजय कुमार बंजारे उप अभियंता लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग उप संभाग जशपुर, विजय निकुंज जिला परिवहन अधिकारी, दीपक मिंज जनपद पंचायत सीईओ दुलदुला, ओमकार बघेल तहसीलदार दुलदुला, अमरजीत कुंटे रक्षित निरीक्षक जिला जशपुर, आर. एस. पैंकरा निरीक्षक यातायात प्रभारी जिला जशपुर, कृष्ण कुमार साहू निरीक्षक थाना प्रभारी दुलदुला, बरन साय सहायक उप निरीक्षक हाईवे पेट्रोलिंग प्रभारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि राजकुमार सिदार बीडीसी पतराटोली, श्री जगनारायण सिदार सरपंच पतरा टोली विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।

पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि जिले के सभी थाना, चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र के दुर्घटनाजन्य क्षेत्र की पहचान कर दुर्घटना में कमी लाने हेतु तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

Asif Hassan
Author: Asif Hassan

Leave a Comment