नरवाना में एल एंड टी फाइनेंस कंपनी के चार फील्ड कर्मचारियों ने मिलकर दो लाख 48 हजार रुपये का गबन कर डाला। फील्ड कर्मचारियों ने लोगों से लोन की किस्त तो वसूली लेकिन रकम कंपनी के खाते में जमा नहीं करवाई। कई माह से चारों कर्मचारी गबन कर रहे थे। कंपनी की ऑडिट में इसका खुलासा हुआ है। इसके बाद चारों कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस को दी शिकायत में उत्तर प्रदेश के हाथरस निवासी अमित कुमार ने बताया कि वह एल एंड टी कंपनी में टीएम के पद पर कार्यरत है। राहुल फौजदार निवासी देहरा भरतपुर, राजस्थान, आशीष निवासी गांव मालवी जुलाना, शुभम निवासी शहजादपुर, अंबाला और विकेश कुमार शिशवाला, रावलवासिया खुर्द हिसार कंपनी में एफएलओ की पोस्ट पर नौकरी कर रहे थे।
चारों का काम ग्राहकों से लोन की किस्तों की वसूली कर राशि को कंपनी के खाते में जमा करवाना था। राहुल फौजदार ने नरवाना शाखा क्षेत्र में कंपनी के नाम से ग्राहकों से 84 हजार की किस्तों की वसूली की लेकिन इस राशि को कंपनी के खाते में जमा नहीं करवाया। इसी तरह आशीष ने ग्राहकों से 31,350 रुपये की किस्त की वसूली की और कंपनी में जमा नहीं करवाया।
शुभम ने 97,207 रुपये की किस्तों की वसूली की लेकिन उसने भी रकम जमा नहीं की। विकेश ने भी 35,550 रुपये का गबन किया। चारों ने कंपनी के साथ धोखाधड़ी कर 2,48,260 का गबन किया है। नरवाना शहर थाना पुलिस ने चारों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्जकर लिया है।